हिंदी सिनेमा में तमाम मुश्किलों का सामना करने के बीच हॉलीवुड जाकर बसीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की अंग्रेजी फिल्म ‘लव अगेन’ अमेरिका में भले फ्लॉप हो चुकी हो लेकिन इसे बनाने वालों को उम्मीद है कि ये फिल्म भारत में प्रशंसक जुटा सकती है। प्रियंका चोपड़ा की प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ का तीसरा एपिसोड बीते शुक्रवार को रिलीज हुआ और उसने भी प्रियंका की कोई खास मदद नहीं की है। ये सीरीज प्राइम वीडियो की दूसरी ऐसी मेगा बजट सीरीज है जिसे दर्शकों ने पसंद नहीं किया। इस सबके बीच प्रियंका का अब वह बयान सोशल मीडिया पर उछाला गया है जो उन्होंने ‘सिटाडेल’ के प्रचार के दौरान दिया।
दरअसल इस बयान को प्रियंका चोपड़ा के करीबी दोस्तों में शुमार रहे शाहरुख खान के उस बयान का जवाब बताया जा रहा है जिसमें उन्होंने अपने देश में ही काम करने को अपना सच्चा सुकून बताया था। प्रियंका इस वीडियो क्लिप में कहती दिखाई देती हैं कि सुकून उनके लिए बोरिंग है। वह कहती हैं, ‘मैं तैश में नहीं रहती हूं, मुझे खुद पर भरोसा है। मैं जब सेट पर पहुंचती हूं तो मुझे पता होता है कि मैं क्या करने आई हूं। मुझे अपने काम को लेकर किसी तरह का प्रमाण पत्र भी नहीं चाहिए। मैं ऑडिशन्स देने के लिए तैयार हूं। मैं काम करने के लिए तैयार हूं। मैं किसी एक देश में सफलता का तमगा लेकर दूसरे देश में नहीं घूमती।’
प्रियंका इस वीडियो क्लिप में अपने पिता की भी याद करती दिखती हैं। वह कहती हैं, ‘मेरे पिता भारतीय सेना में थे और उन्होंने मुझे अनुशासन का महत्व सिखाया। अगर आप मेरे आसपास के लोगों से पूछेंगे तो सब यही बताएंगे कि काम को लेकर मेरा रवैया कितना पेशेवर रहता है।’
अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ के जरिए के अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस की जबरदस्त वापसी होने की उम्मीद जताई जा रही थी। ओटीटी ने इसके निर्माण और प्रचार प्रसार पर पानी की तरह पैसा भी बहाया। तमाम सितारे मुंबई से इसके प्रीमियर पर विदेश गए। प्रियंका भी मुंबई में इसके प्रीमियर के लिए अपने साथी सितारे रिचर्ड मैडन और पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंची। लेकिन रिलीज से पहले इस सीरीज को लेकर जो भूमिका तैयार की गई, उसके मुताबिक यह सीरीज दर्शकों की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी।
उधर, प्रियंका की नई फिल्म ‘लव अगेन’ 5 मई को अमेरिका में रिलीज होने के पहले हफ्ते में ही फ्लॉप घोषित हो चुकी है। जेम्स सी. स्ट्रॉस के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा जोनस ने सैम ह्यूगन और सेलीन डियोन के साथ काम किया है। प्रियंका चोपड़ा जोनास ने इस फिल्म में अपने प्रेमी की मृत्यु का शोक मनाती एक महिला की भूमिका निभाई है। प्रियंका चोपड़ा जोनस की यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस डिजास्टर घोषित हो चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने अपने शुरुआती सप्ताहांत में सिर्फ 25 लाख डॉलर की कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर की है।