Search
Close this search box.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 जून को महाराष्ट्र के एक दिवसीय दौरे पर

Share:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 जून को महाराष्ट्र के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वो पुणे में जगतगुरु श्रीसंत तुकाराम महाराज मंदिर और मुंबई में जल भूषण भवन और क्रांतिकारियों की गैलरी का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह गुजराती दैनिक ‘मुंबई समाचार’ के 200वीं वर्षगांठ समारोह में भी हिस्सा लेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 14 जून को महाराष्ट्र का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर करीब 1:45 बजे पुणे के देहू में जगतगुरु श्रीसंत तुकाराम महाराज मंदिर का उद्घाटन करेंगे। शाम करीब 4:15 बजे मुंबई के राजभवन में जल भूषण भवन और क्रांतिकारियों की गैलरी का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद शाम करीब छह बजे प्रधानमंत्री मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में मुंबई समाचार के द्विशताब्दी महोत्सव में हिस्सा लेंगे।

पुणे में पीएम

प्रधानमंत्री पुणे के देहू में जगतगुरु श्रीसंत तुकाराम महाराज मंदिर का उद्घाटन करेंगे। संत तुकाराम एक वारकरी (तीर्थयात्री) संत और कवि थे। वह देहू में रहते थे। उनके निधन के बाद एक शिला मंदिर बनाया गया था, लेकिन इसे औपचारिक रूप से मंदिर के रूप में संरक्षित नहीं किया गया था। इसे 36 चोटियों के साथ पत्थर की चिनाई में बनाया गया है और इसमें संत तुकाराम की मूर्ति भी है।

मुंबई में पीएम

प्रधानमंत्री मुंबई में राजभवन में जल भूषण भवन और क्रांतिकारियों की गैलरी का उद्घाटन करेंगे। जल भूषण 1885 से महाराष्ट्र के राज्यपाल का आधिकारिक निवास रहा है। अपना जीवनकाल पूरा करने पर इसे ध्वस्त कर दिया गया और इसके स्थान पर एक नया भवन स्वीकृत किया गया। नए भवन की आधारशिला अगस्त, 2019 में राष्ट्रपति द्वारा रखी गई थी। पुराने भवन की सभी विशिष्ट विशेषताओं को नवनिर्मित भवन में संरक्षित किया गया है।

2016 में महाराष्ट्र के तत्कालीन राज्यपाल विद्यासागर राव को राजभवन में एक बंकर मिला था। इसका उपयोग पहले अंग्रेजों द्वारा हथियारों और गोला-बारूद के गुप्त भंडारण के रूप में किया जाता था। बंकर को 2019 में पुनर्निर्मित किया गया था। महाराष्ट्र के स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों के योगदान को मनाने के लिए गैलरी को बंकर में अपनी तरह के एक संग्रहालय के रूप में विकसित किया गया है। यह वासुदेव बलवंत फड़के, चापेकर भाइयों, सावरकर भाइयों, मैडम भीकाजी कामा, वीबी गोगेट, 1946 में नौसेना क्रांति और अन्य लोगों के योगदान को श्रद्धांजलि देता है।

प्रधानमंत्री मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में गुजराती दैनिक ‘मुंबई समाचार’ की 200वीं वर्षगांठ समारोह में भाग लेंगे। साप्ताहिक के रूप में मुंबई समाचार की छपाई एक जुलाई, 1822 को फरदुनजी मरजबानजी द्वारा शुरू की गई थी। यह बाद में 1832 में एक दैनिक बन गया। अखबार 200 वर्षों से लगातार प्रकाशित हो रहा है। इस अनूठी उपलब्धि को मनाने के लिए इस अवसर पर एक डाक टिकट भी जारी किया जाएगा।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news