शहर बनारस के बुनकर समुदाय की कारीगरी से हर कोई परिचित है। यहां की बनारसी सिल्क साड़ियां दुनिया भर में मशहूर हैं। लेकिन, कहते हैं कि अक्सर व्यापारी बुनकरों की मेहनत का पूरा पैसा उन्हें नहीं देते हैं। और, अब इसी बुनकर समाज से एक लड़की ने इस शोषण के विरुद्ध बगावत करने की ठान ली है। ये कहानी है टेलीविजन पर मंगलवार से प्रसारित होने जा रहे धारावाहिक ‘लाल बनारसी’ की। इस धारावाहिक में इस बागी लड़की का किरदार निबाने जा रही हैं गौरी चित्रांशी।
धारावाहिक ‘लाल बनारसी’ की कहानी गौरी नामक किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है जो पेशे से एक बुनकर है। उसे अपने सपनों को उम्मीदों को सच्चाई के साथ बुनना भी आता है। इस धारावाहिक में अभिनेत्री गौरी चित्रांशी में गौरी की भूमिका निभाती दिखाई देंगी। दिग्गज टीवी कलाकार नारायणी शास्त्री शो में शकुंतला देवी का अहम किरदार निभाने जा रही हैं। जबकि धारावाहिक में अभिनेता सावी ठाकुर एक कारोबारी का किरदार करते दिखेंगे।
गौरी चित्रांशी कहती हैं, “लाल बनारसी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका दिए जाने और एक लीड एक्टर के तौर पर शो के लिए काम करने को लेकर मैं उत्साहित हूं। शो की प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करना भी मेरे लिए एक अलग किस्म का यादगार अनुभव है। सभी ने शो के लिए काफ़ी मेहनत की है और अपने-अपने किरदारों को उम्दा तरीके से निभाया है। वहीं धारावाहिक ‘लाल बनारसी’ में गर्व अग्रवाल नामक व्यवसायी का किरदार निभानेवाले सावी ठाकुर कहते हैं, “मैं इस शो की कहानी से काफ़ी प्रभावित हुआ था. मुझे अपने किरदार की गहराई काफ़ी पसंद आई जो एक चालाक और मतलबी बिज़नेसमैन है।”
धारावाहिक ‘लाल बनारसी’ में शकुंतला का एक बेहद सशक्त किरदार निभाने वाली दिग्गज़ टीवी एक्टर नारायणी शास्त्री कहती हैं, “मैं तीन शर्तों पर किसी भी शो में काम करने के लिए हामी भरती हूं। एक है सशक्त किरदार, ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ प्रोडक्शन हाउस और एक ऐसा चैनल जिसे कला की कद्र हो। ‘लाल बनारसी’ को साइन करते हुए मैंने इन तीनों बातों को तवज्जो दी। शकुंतला एक बेहद सशक्त किरदार है जिसे शो में एक प्रभावशाली किरदार के तौर पर पेश किया गया है।”