Search
Close this search box.

इस दिन से शुरू हो रहा है बड़ा मंगल, हनुमान जी की कृपा पाने के लिए करें इन मंत्रों का जाप

Share:

Bada Mangal 2023: हिंदू धर्म में मंगलवार का बड़ा महत्व है। इस दिन भगवान हनुमान की पूजा की जाती है। वहीं ज्येष्ठ माह के मंगलवार का महत्व और अधिक बढ़ जाता है, क्योंकि ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले प्रत्येक मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है। इस बार ज्येष्ठ माह में कुल 4 मंगवार पड़ रहे हैं। पहला मंगलवार 09 मई 2023 को और आखिरी यानी चौथा मंगलवार 30 मई 2023 को है। कहते हैं जो भक्त सच्चे मन से इस दौरान भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना करता है उसके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। इसके अलावा हनुमान जी के कुछ मंत्रों के जाप से भी भक्तों के दुख दर्द दूर होते हैं। तो चलिए जानते हैं हनुमान जी के कुछ चमत्कारी मंत्रों के बारे में…
Bada Mangal 2023 date Puja Vidhi Chanting Of These Hanuman Mantra On Bada Mangalwar
ओम ह्रां ह्रीं ह्रं ह्रैं ह्रौं ह्रः॥ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्।
बड़ा मंगल पर आप हनुमान जी के इस मंत्र का जाप जरूर करें। मान्यता है कि इस मंत्र के जाप से हर प्रकार की बाधा दूर होती है।
Bada Mangal 2023 date Puja Vidhi Chanting Of These Hanuman Mantra On Bada Mangalwar
ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय
इस मंत्र के जाप से व्यक्ति प्रेत बाधा एवं अन्य नकारात्मक शक्तियों से बचा रहता है।
Bada Mangal 2023 date Puja Vidhi Chanting Of These Hanuman Mantra On Bada Mangalwar
नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः
हनुमान जी का ये मंत्र भी प्रेत बाधा के साथ ही सभी नकारात्मक शक्तियों से रक्षा करता है। इस मंत्र का जाप कम से कम 11 या 21 बार करें।
Bada Mangal 2023 date Puja Vidhi Chanting Of These Hanuman Mantra On Bada Mangalwar
ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा।
हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करने से शत्रु हावी नहीं हो पाते।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news