Search
Close this search box.

जवान की रिलीज डेट में बदलाव पर फैंस ने इस तरह किया रिएक्ट, शाहरुख खान ने दिए मजेदार जवाब

Share:

बॉलीवुड के बादशाह खान यानी शाहरुख खान इन दिनों लगातार खबरों में बने हुए हैं। एक्टर के फैंस उन्हें सिनेमाघरों में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, बीते दिनों चार साल बाद रिलीज हुई उनकी फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म ने वैश्विक स्तर पर भी जमकर कमाई की थी। वहीं, अब उनके फैंस एक बार फिर से उन्हें सिनेमाघरों में देखना चाहते हैं। दरअसल, एक्टर जल्द ही फिल्म जवान में नजर आएंगे, जिसको लेकर फैंस शाहरुख खान से लगातार सवाल कर रहे हैं।
Shah Rukh Khan Film Jawan Release Date Change Fans Asks Question About This Srk Gives Funny Answers

रिलीज डेट में हुआ बदलाव
दरअसल, हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म जवान की रिलीज डेट को बदल दिया है। रिलीज डेट के बदलाव के बाद शाहरुख खान ने अपने फैंस के लिए ट्विटर पर  #ASKSRK सेशन की शुरुआत की थी। उसी दौरान उनके चाहने वालों ने सवालों की झड़ी लगा दी थी। इस दौरान एक फैन ने लिखा- सर अच्छा हुआ जवान की रिलीज सितंबर में कर दी है, क्योंकि एक जून से मेरे एग्जाम शुरू होने वाले हैं। फैन के इस ट्वीट पर शाहरुख खान ने रिएक्ट करते हुए कहा कि इसलिए ही आगे की फ्यू।
Shah Rukh Khan Film Jawan Release Date Change Fans Asks Question About This Srk Gives Funny Answers

फैंस को दिए मजेदार जवाब
इसके बाद एक और यूजर ने लिखा- आप पोस्टर में क्यों नहीं हैं? एक्टर ने इसका जवाब देते हुए कहा कि प्रोड्यूसर ने मुझे परमिशन नहीं दी, कहा तुम्हारा नाम ही काफी है, हाहा। वहीं, एक और यूजर ने शाहरुख से सवाल पूछा और कहा कि क्या मुझे इस बार भी सीट बेल्ट पहनने की जरूरत है? इसपर एक्टर ने लिखा- नहीं, इस बार सिर्फ हेलमेट।  इसके साथ ही एक यूजर ने पूछा कि सर क्या आपको एटली ने तमिल सीखने को कहा। इस पर शाहरुख खान ने कहा कि एटली और अनिरुद्ध ने मुझे तमिल में कुछ सॉन्ग की लाइन्स (लिप सिंक) कराईं ….उम्मीद है कि मैं उन्हें सही समझ पाया।

Shah Rukh Khan Film Jawan Release Date Change Fans Asks Question About This Srk Gives Funny Answers

इंस्टाग्राम पर साझा किया था पोस्ट
आपको बता दें कि जवान की रिलीज डेट पहले दो जून थी, हालांकि अब इसे बदलकर सात सितंबर कर दिया गया है। शाहरुख खान ने छह मईको फिल्म का पोस्टर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया था, जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म की नई रिलीज डेट को अनाउंस किया था।
Shah Rukh Khan Film Jawan Release Date Change Fans Asks Question About This Srk Gives Funny Answers

फिल्म में नयनतारा भी आएंगी नजर
फिल्म साउथ के जाने माने डायरेक्टर एटली के निर्देशन में तैयार की गई है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news