मशहूर रेसलर और एक्टर दारा सिंह के बेटे विंदू आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अभिनेता ने फिल्मों में अपना सिक्का जमाने का पूरा प्रयास किया था, लेकिन कामयाबी उनके हाथ नहीं लगीं। हालांकि, इस दौरान वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। बता दें कि विंदू पर क्रिकेट मैच में सट्टेबाजी करने से लेकर विदेशी लड़कियों के साथ सेक्स स्कैंडल में शामिल होने के गंभीर आरोप लग चुके हैं।

विंदू दारा सिंह का जन्म 6 मई 1964 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने साल 1994 में फिल्म ‘करन’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। अपनी पहली फिल्म के साथ ही विदू का विवादों से गहरा नाता हो गया था। उनकी पहली फिल्म के पोस्टर को लेकर ही काफी बवाल मचा था। बाद में ‘बिग बॉस 9’ शो जीतने के बाद भी उनपर काफी सवाल खड़े हुए और रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने बताया था कि इस शो को जीतने में उनकी मदद अक्षय कुमार ने की थी।

विंदू ने बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस तब्बू की बहन फराह नाज से शादी की थी। खबरों की मानें तो फराह पहले से ही प्रेग्नेंट थी। इसी बात पर पर्दा डालने के लिए विंदू ने उन से शादी की थी। बाद में उनसे तलाक के बाद अभिनेता ने मॉडल डिना उमारोवा से शादी की थी। विंदू और डिना की एक बेटी भी है। पर्सनल लाइफ के अलावा विंदू और भी कई विवादों में फंस चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विंदू का एक सबसे चर्चित विवाद सेक्स स्कैंडल में उनके शामिल होने का है। ऐसा कहा जाता है कि अभिनेता इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का हिस्सा थे। उनके साथ कजाकिस्तान की कुछ लड़कियां भी देखी गई थीं। साल 2013 विंदू दारा सिंह के लिए काफी खराब रहा, क्योंकि उस समय उनका नाम आईपीएल मैच फिक्सिंग में आ गया था। यहां तक कि इसके लिए उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था, लेकिन बाद में वह जमानत पर छूट गए थे।
