कंपनी की दूसरी तिमाही के परिणाम बृहस्पतिवार को जारी करते हुए कुक ने कहा, भारत में व्यापार की बात करें तो हमने रिकॉर्ड बनाया है। साल-दर-साल दो अंकों में वृद्धि हुई।
एपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने भारत को अविश्वसनीय रूप से रोमांचक बाजार बताया है। उन्होंने कहा, जनसंख्या के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा देश भारत कंपनी के लिए एक प्रमुख बाजार के साथ-साथ एक बड़ा उत्पादन केंद्र भी बनता जा रहा है।
कंपनी की दूसरी तिमाही के परिणाम बृहस्पतिवार को जारी करते हुए कुक ने कहा, भारत में व्यापार की बात करें तो हमने रिकॉर्ड बनाया है। साल-दर-साल दो अंकों में वृद्धि हुई। इसे देखते हुए हम भारतीय बाजार पर विशेष ध्यान दे रहे हैं।
कंपनी बढ़ाएगी व्यापार
भारत यात्रा का जिक्र करते हुए कुक ने कहा, पहले मुंबई और फिर दिल्ली में एपल का स्टोर खोला। वहां के ग्राहकों, डेवलपर्स और टीम के सदस्यों के साथ मैंने समय बिताया। उनका उत्साह देखने लायक था। एपल ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने के लिए भारत में अपने व्यापार का विस्तार कर रही है।