अब इसे धीरे-धीरे बीटा यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है। नए अपडेट के बाद अनजान नंबर से आने वाले कॉल को साइलेंट किया जा सकेगा। नए फीचर के बारे में WABetaInfo ने जानकारी दी है। WhatsApp के नए फीचर को एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.23.10.7 पर देखा जा सकता है।
WhatsApp ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक साथ कई सारे फीचर्स पेश किए हैं जो कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए हैं। नए अपडेट के साथ यूजर्स को कई सारे प्राइवेसी फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा WhatsApp का यूजर इंटरफेस भी बदल गया है। नए अपडेट के बाद बॉटम नेविगेशन बार मिलेगा। इसके अलावा सिंगल वोट पोल्स मिलेंगे। नए अपडेट को फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है और जल्द ही इसे सभी के लिए जारी किया जाएगा।यूजर इंटरफेस को लेकर मार्च में ही रिपोर्ट सामने आई थी और अब इसे धीरे-धीरे बीटा यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है। नए अपडेट के बाद अनजान नंबर से आने वाले कॉल को साइलेंट किया जा सकेगा। नए फीचर के बारे में WABetaInfo ने जानकारी दी है। WhatsApp के नए फीचर को एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.23.10.7 पर देखा जा सकता है।
अनजान नंबर से आने वाले कॉल को साइलेंट करने के लिए Settings > Privacy में जाना होगा। उसके बाद स्पैम नंबर का विकल्प चुनना होगा। इस सेटिंग के बाद भी अनजान नंबर से आने वाले कॉल, कॉल लॉग में दिखेंगे। यदि आप एक बीटा यूजर हैं तो अपने एप को अपडेट करें और नए फीचर का आनंद लें।
WhatsApp एंड्रॉयड का बीटा वर्जन 2.23.10.6 भी एक नए नेविगेशन बार के साथ आ रहा है। नए अपडेट के बाद एंड्रॉयड एप का इंटरफेस भी iPhone जैसा होगा। नए अपडेट के बाद नेविगेशन बटन नीचे की ओर मिलेगा।
WhatsApp के नए अपडेट के बाद सिंगल वोट पोल का भी फीचर आने वाला है जिसके बाद एक बार पोल में वोट देने के बाद यूजर्स अपना जवाब बदल नहीं सकेंगे। नया अपडेट सभी के लिए कब जारी किया जाएगा, इस संबंध में व्हाट्सएप ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।