दिल्ली वालों के दिल में छोले भटूरे की एक खास जगह है. अगर आप भी दिल्ली घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां के छोले भटूरे एक बार जरूर टेस्ट करें.
Chole Bhature Famous Places In Delhi : छोले भटूरे दिल्लीवालों के दिलों में एक खास जगह रखते हैं. एक गिलास ठंडी लस्सी के साथ छोले भटूरे की सुगंध से भरी थाली के बारे में सोचते ही मुंह में पानी आ जाता है. तो अगर आप भी दिल्ली घूमने का प्लान बना रहे हैं तो छोले भटूरे को एक बार जरूर टेस्ट करें.
दिल्ली में कुछ ऐसी चुनिंदा जगहें हैं जो खास छोले भटूरे के लिए जानी जाती हैं. इस आर्टिकल के जरिए आज आपको दिल्ली की ऐसी ही 5 जगहों की लिस्ट बताते हैं जो अपने छोले भटूरे के लिए पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध हैं.
बाबा नागपाल कॉर्नर
यह भोजनालय एक बड़ी भीड़ को अट्रेक्ट करता है और वो भी सिर्फ अपने छोले भटूरे की खुशबू से. यहां आप स्वादिष्ट व्यंजनों को खाकर अपनी उंगलियां चाटते रह जाएंगे. बाबा नागपाल शहर के कुछ बेहतरीन छोले भटूरे के भोजनालय में से एक हैं और अमर कॉलोनी के इस भोजनालय में सबसे ज्यादा भीड़ होती है.
सीता राम दीवान चंद
पहाड़गंज में सीता राम दीवान चंद स्वादिष्ट छोले भटूरे परोसने के लिए जाने जाते हैं. फेमस रेस्तरां, जो 1950 से छोले भटूरे परोस रहा है, छोले भटूरे की एक पूरी प्लेट में दो भटूरे और एक कटोरी छोले शामिल होते हैं. भोजन के साथ एक विशेष आलू की सब्जी होती है जो कटे हुए आलू और मसालों को मिलाकर पकाई जाती है. आप उनके पनीर से भरे भटूरे को मिस नहीं करना चाहेंगे.
पता: 2246, इंपीरियल सिनेमा के पास, पहाड़गंज, नई दिल्ली
आनंद जी के छोले भटूरे
हरी चटनी, आम का अचार और प्याज के साथ आनंद जी छोले भटूरे की ये जगह निश्चित रूप से लाजपत नगर में सबसे अच्छे छोले भटूरे भोजनालयों में से एक है. यहां का छोला भटूरा हर कोई बड़े चाव से खाता है और सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है.
पता: आनंद जी 3, कृष्णा मार्केट, लाजपत नगर
रोशन दी कुल्फी
अगर आप बढ़िया और किफायती नार्थ इंडियन खाने का स्वाद लेना चाहते हैं तो जाने के लिए यह सबसे अच्छी जगह है. यह दिल्ली के सबसे फेमस छोले भटूरे डेस्टिनेशन्स में से एक ये भी है. इस जगह के छोले को आप अगर एक बार खा लेंगे तो उसका टेस्ट आप जिंदगी भर नहीं भूलेंगे.
पता: 28ब्लॉक 34पी, अजमल खान रोड़, करोल बाग,नई दिल्ली
नंद दी हट्टी
सदर बाजार की चहल-पहल भरी गलियों में बसा यह कैफे एक छिपा हुआ डायमंड का पीस है जिसे आप मिस नहीं कर सकते. उनके छोले भटूरे बेहद स्वादिष्ट होते हैं. ये शुद्ध देसी घी से बनाए जाते हैं. यह जगह आपकी सभी खाने की डिमांड्स को पूरा कर देगी. अगर आप यहां जा रहे है तो इनका हाथ से बना आचार तो बिलकुल भी मिस न करें.