Search
Close this search box.

रुपे व मीर कार्ड के जरिये भुगतान की संभावना तलाशेंगे भारत-रूस

Share:

व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग पर आंतरिक सरकारी आयोग की हाल ही में हुई उच्चस्तरीय बैठक में रुपे एवं मीर कार्ड को स्वीकार किए जाने की संभावना तलाशने पर सहमति बनी।

पश्चिमी देशों के मास्को पर विभिन्न प्रतिबंधों के बीच भारत और रूस रुपे एवं मीर कार्ड के इस्तेमाल से निर्बाध भुगतान की संभावना तलाशेंगे। सूत्रों ने बताया कि व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग पर आंतरिक सरकारी आयोग की हाल ही में हुई उच्चस्तरीय बैठक में रुपे एवं मीर कार्ड को स्वीकार किए जाने की संभावना तलाशने पर सहमति बनी। बैठक में भारत के नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन के यूपीआई और रूस के बैंक ऑफ रशिया के फास्टर पेमेंट्स सिस्टम के बीच परस्पर संपर्क को बढ़ाने पर भी सहमति बनी। सीमापार भुगतान के लिए बैंक ऑफ रशिया के रूस की वित्तीय संदेश प्रणाली सर्विस ब्यूरो ऑफ फाइनेंशियल मेसेंजिंग सिस्टम की स्वीकार्यता पर भी सहमति बनी।

एफपीआई ने घरेलू बाजार में 11,630 करोड़ का किया निवेश
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शेयरों के उचित मूल्यांकन और रुपये में मजबूती के बीच अप्रैल में भारतीय शेयर बाजारों में शुद्ध रूप से 11,630 करोड़ रुपये डाले हैं। अप्रैल के पहले पखवाड़े में एफपीआई की लिवाली गतिविधियां मजबूत रहीं, जो भारतीय शेयर बाजार के प्रति भरोसे को दर्शाता है। इससे पहले एफपीआई ने मार्च में 7,936 करोड़ का निवेश किया था। हालांकि, इसमें से ज्यादातर निवेश अमेरिका की जीक्यूजी पार्टनर्स की ओर से अदाणी समूह की कंपनियों में किया गया था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news