इसके अलावा इसमें V1 चिप है और 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ है। सोनी के इस हेडफोन की कीमत 9,990 रुपये रखी गई है। SONY WH-CH720 हेडफोन को हमने कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है और हमें यह हेडफोन पसंद आया है, लेकिन क्या वास्तव में यह खरीदने लायाक है। आइए रिव्यू में जानते हैं…

SONY WH-CH720N तीन कलर्स ब्लैक, ब्लू और व्हाइट में मार्केट में उपलब्ध है। इसके साथ फाइन और अच्छी क्वालिटी के ईयरकप कुशन का इस्तेमाल किया गया है। SONY WH-CH720N की डिजाइन प्रीमियम है और इसका अंदाजा आपको पहली नजर में ही लग जाएगा। SONY WH-CH720N का कुल वजन 192 ग्राम है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सोनी का सबसे हल्का वायरलेस हेडफोन है।
SONY WH-CH720N के साथ स्लिक मैटे फिनिश मिलता है। इसमें faux लेदर का ईयरपैड दिया गया है जो कि लंबे समय तक इस्तेमाल करने लायक है। इसके साथ हेडरिंग में भी आरामदायक कुशन का इस्तेमाल हुआ है। प्ले-पॉज के लिए इसमें बटन और चार्जिंग के लिए टाईप-सी पोर्ट दिए गए हैं।
बटन तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होती है। इसमें पावर के लिए एलईडी इंडिकेटर भी है। लेफ्ट वाले ईयरपैड में चार्जिंग पोर्ट के साथ 3.5mm ऑडियो जैक और पावर बटन है। राइट में वॉल्यूम, प्ले-पॉज और न्वाइज कैंसिलेशन के लिए बटन है।

SONY WH-CH720N का सेटअप और कनेक्ट करना बेहद ही आसान है। हेडफोन के साथ बॉक्स में एक ऑक्स केबल और टाईप-सी केबल मिलता है। इसे हमने रिव्यू के दौरान आईफोन 14 प्रो मैक्स, गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा और लैपटॉप के साथ इस्तेमाल किया। हमें कोई परेशानी नहीं हुई। इसे पेयर करना बहुत ही आसान है। इसके साथ Sony Headphone Connect एप का भी सपोर्ट मिलता है जिसमें आपको बैटरी की जानकारी मिलती है और इक्विलाइजर भी मिलता है।
SONY WH-CH720N में डुअल न्वाइज कैंसिलेशन सेंसर मिलता है। इसका न्वाइज कैंसिलेशन मुझे बहुत पसंद आया। बाहरी या बैकग्राउंड न्वाइज को यह पूरी तरह से खत्म कर देता है। एक कमी इस हेडफोन में हमें महसूस हुई और वो ये है कि इसमें ईयर डिटेक्शन नहीं मिलता है यानी कान से हटाने के बाद यह प्ले-पॉज नहीं होता है। इसके साथ सोनी हेडफोन एप का भी सपोर्ट मिलता है जिससे आप इक्लिलाइजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एप के साथ 360 डिग्री ऑडियो और अडैप्टिव ऑडियो भी मिलता है।
