Search
Close this search box.

कॉमडेक स्नातक प्रवेश परीक्षा के पंजीकरण का आखिरी दिन, जल्दी करें अप्लाई

Share:

COMEDK UGET 2023: कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलेज ऑफ कर्नाटक (COMEDK) सीओएमईडीके स्नातक प्रवेश परीक्षा (COMEDK UGET 2023) के लिए पंजीकरण का आज यानी 24 अप्रैल, 2023 को आखिरी दिन है।

COMEDK UGET 2023 Registration Last Date: कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलेज ऑफ कर्नाटक (COMEDK) सीओएमईडीके स्नातक प्रवेश परीक्षा (COMEDK UGET 2023) के लिए पंजीकरण का आज यानी 24 अप्रैल, 2023 आखिरी दिन है। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आज ही अपना पंजीकरण पूरा कर लें, जिससे कि 28 मई को होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट comedk.org पर जाना होगा।

मॉक टेस्ट की सुविधा

कंसोर्टियम ने छात्रों को परीक्षा पैटर्न समझने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर सीओएमईडीके मॉक टेस्ट 2023 की भी व्यवस्था की है। शेड्यूल के अनुसार अंतिम परीक्षा देने से पहले छात्रों को सात अलग-अलग मॉक टेस्ट उपलब्ध कराए जाएंगे। उम्मीदवारों को सीओएमईडीके यूजीईटी पंजीकरण शुल्क के रूप में 1,800 रुपये, जबकि दोनों कार्यक्रमों के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को 2,800 रुपये का भुगतान करना होगा।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले COMEDK UGET 2023 की वेबसाइट- comedk.org पर जाएं।
  • सीओएमईडीके यूजीईटी 2023 के आवेदन पत्र में आवश्यक विवरण भरें।
  • आवेदन पत्र में सभी विवरण भरने के बाद, आवेदकों को संबंधित दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • फिर ऑनलाइन मोड में COMEDK UGET 2023 आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • भविष्य में उपयोग के लिए उसका एक प्रिंटआउट ले लें।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news