मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टोयोटा भारत ने अपनी एसयूवी और एमपीवी की बढ़ती मांग को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। जिससे ग्राहकों को फायदा हो सकता है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से क्या फैसला किया गया है।
किया यह फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टोयोटा भारत की ओर से एमपीवी और एसयूवी की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए बड़ा फैसला किया गया है। जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से वाहनों के प्रोडक्शन को बढ़ाया गया है।
किनका बढ़ेगा प्रोडक्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और टोयोटा फॉर्च्यूनर के प्रोडक्शन को बढ़ाया गया है। कंपनी की ओर से एमपीवी और एसयूवी के प्रोडक्शन को 380 यूनिट्स से बढ़ाकर 510 यूनिट्स करने का फैसला किया गया है। इसके लिए कंपनी ने बेंगलुरू के बिदादी प्लांट में तीसरी शिफ्ट को शुरू किया गया है। इस फैसले के बाद उम्मीद है कि कंपनी इस साल 3.20 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन किया जा सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
अस्थाई तौर पर बंद की थी बुकिंग
टोयोटा की ओर से कुछ समय पहले इनोवा हाईक्रॉस के लिए बुकिंग को अस्थाई तौर पर बंद करने की घोषणा की गई थी। तब कंपनी ने कहा था कि वह आठ अप्रैल से इनोवा हाइक्रॉस के टॉप एंड वेरिएंट्स – ZX और ZX (O) की बुकिंग अस्थायी रूप से रोक रही है। ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि एमपीवी के लॉन्च के कुछ महीने के भीतर ही सभी वैरिएंट्स को बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है। हालांकि आपूर्ति से जुड़ी हुई चुनौतियों के कारण इसके कुछ वैरिएंट्स की बुकिंग को अस्थाई तौर पर बंद किया गया था।
बिक्री में हुई बढ़ोतरी
वित्त वर्ष 2023 की समाप्ति पर कंपनी की ओर से बिक्री के आंकड़ें जारी किए गए थे। कंपनी के मुताबिक बीते वित्त वर्ष में कंपनी ने 41 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 174015 यूनिट्स की बिक्री की थी। जबकि उसके पहले वित्त वर्ष के दौरान कंपनी ने 123770 यूनिट्स की बिक्री की थी।
कितना है वेटिंग पीरियड
इनोवा हाईक्रॉस के बारे में दावा किया जाता है कि इस एमपीवी के लिए वेटिंग पीरियड करीब दो साल से ज्यादा का है। वहीं अर्बन क्रूजर हाईराइडर का वेटिंग पीरियड भी करीब 20 महीने के आस-पास है। इनोवा क्रिस्टा डीजल पर भी वेटिंग पीरियड करीब चार महीने के आस-पास का है।