Search
Close this search box.

गर्मियों के मौसम में हो रही है शादी तो होने वाली दुल्हनें रखें इन बातों का ध्यान

Share:

Summer Wedding Tips :  जहां एक तरफ गर्मियों का मौसम आ गया है, वहीं दूसरी तरफ शादियों के सीजन की शुरुआत भी हो गई है। इस मौसम में जिसकी भी शादी होती है वो गर्मी से काफी परेशान रहता है। ना सिर्फ दूल्हा-दुल्हन बल्कि उनके रिश्तेदार भी। शादी में भारी-भारी कपड़े से लेकर हैवी ज्वेलरी तक पहननी होती है। ऐसे कंफर्टेबल रहना बेहद मुश्किल हो जाता है। ये परेशानी सबसे ज्यादा दुल्हन के सामने आती है। ऐसा इसलिए क्योंकि दुल्हनों को शादी के साथ-साथ सभी कार्यक्रमों में हैवी ज्वेलरी, मेकअप और आउटफिट्स कैरी करने पड़ते हैं।

हर दुल्हन अपनी शादी में ट्रेंड के हिसाब से ही आउटफिट सिलेक्ट करती है और उसी हिसाब से बाकी चीजें। ऐसे में इस चिलचिलाती तेज गर्मी में कंफर्टेबल रहना काफी मुश्किल हो जाता है। इसी के चलते आज हम आपको होने वाली नई दुल्हनों के लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिसे फॉलो करके आप अपनी शादी में कंफर्टेबल रहेंगी।

Summer Wedding Tips in Hindi Bride Take Care of These Things Getting Married in Summer

आउटफिट का रखें खास ध्यान
अपना वेडिंग आउटफिट खरीदते वक्त इस बात का खास ध्यान रखें कि, ये ट्रेंड के हिसाब से हो। जैसे कि आज-कल पेस्टल रंग काफी चलन में हैं। हल्के रंगों में आपको गर्मी भी नहीं लगेगी। इसके साथ ही आप अपना ब्राइडल वियर फ्लोरल और नेचर से इंस्पॉयर्ड होकर भी तैयार करा सकती हैं। फ्लोरल प्रिंट्स और सॉफ्ट टोन से लेकर बोटेनिकल मोटिफ्स वाले ब्राइडल आउटफिट्स ताजगी और प्राकृतिक सुंदरता का टच देंगे।
Summer Wedding Tips in Hindi Bride Take Care of These Things Getting Married in Summer

ना करें ओवर मेकअप
ब्राइडल मेकअप कराते वक्त इस बात का खास ध्यान रखें कि ये ज्यादा ओवर ना हो। अगर मेकअप ओवर होगा तो ये देखने में भी काफी अजीब लगेगा। गर्मी के मौसम में नेचुरल और लाइट मेकअप कराना ही बेस्ट होता है।
Summer Wedding Tips in Hindi Bride Take Care of These Things Getting Married in Summer

ज्वेलरी को दें रॉयल टच
शादी के लिए ज्वेलरी पसंद करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि ये ज्यादा हैवी ना हो। आज-कल ज्यादा हैवी ज्वेलरी पहनने का ट्रेंड नहीं है। आप कियारा और आलिया भट्ट के जैसी ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।
Summer Wedding Tips in Hindi Bride Take Care of These Things Getting Married in Summer

अगर आपकी हाइट अच्छी है या आप हील्स में कंफर्टेबल नहीं रहतीं तो अपनी शादी में हील्स से दूरी ही बना लें। ऐसा करने से आप आराम से चल-फिर सकेंगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news