वैशाख शुक्ल पक्ष तृतीया जिसे हम सभी अक्षय तृतीया के नाम से जानते हैं, यह पर्व 22 अप्रैल शनिवार को मनाया जाएगा। वेद वाक्य है कि, ‘न क्षयः इति अक्षयः’ अर्थात जिसका क्षय नहीं होता वही अक्षय है।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन स्नान, दान, जप, होम, स्वाध्याय, तर्पण तथा किसी भी तरह का दान-पुण्य आदि जो भी कर्म किए जाते हैं, वे सब अक्षय पुण्यप्रद हो जाते हैं। यह तिथि सम्पूर्ण पापों का नाश करने वाली एवं सभी सुखों को प्रदान करने वाली मानी गई है। यदि इस दिन रोहिणी नक्षत्र और बुधवार का दिन हो तो यह और भी अमोघफल देने वाली हो जाती है। संयोगवश बुधवार न हो तो बुध की होरा को भी ग्रहण किया जा सकता है।
अक्षय तृतीया पर्व का महत्व
वर्तमान ‘कल्प’ में मानव कल्याण हेतु मां पार्वती ने इस तिथि को बनाया और अपनी शक्ति प्रदान करके कीलित कर दिया। मां कहती हैं कि जो भी प्राणी सब प्रकार के सांसारिक सुख-ऐश्वर्य चाहते हैं उन्हें ‘इस तृतीया’ का व्रत अवश्य करना चाहिए। इस दिन व्रती को नमक नहीं खाना चाहिए। व्रत की महिमा बताते हुए मां कहती हैं कि यही व्रत करके मैं प्रत्येक जन्म में भगवान शिव के साथ आनंदित रहती हूं। उत्तम पति की प्राप्ति के लिए भी हर कुंवारी कन्या को यह व्रत करना चाहिए। जिनको संतान की प्राप्ति नहीं हो रही हो वे भी यह व्रत करके संतान सुख ले सकती हैं। देवी इंद्राणी ने यही व्रत करके ‘जयंत’ नामक पुत्र प्राप्त किया था। देवी अरुंधती भी यही व्रत करके अपने पति महर्षि वशिष्ट के साथ आकाश में सबसे ऊपर का स्थान प्राप्त कर सकी थीं। प्रजापति दक्ष की पुत्री रोहिणी ने यह व्रत करके अपने पति चन्द्रदेव की सबसे प्रिय रहीं। उन्होंने बिना नमक खाए यह व्रत किया था।
इस महा मुहूर्त में किए जाने वाले कार्य
इस परम सिद्धिदायक अबूझ मुहूर्त में भूमि पूजन, व्यापार आरम्भ करना, गृह प्रवेश, पुष्य नक्षत्र की अनुपस्थिति में वैवाहिक कार्य, यज्ञोपवीत संस्कार, नए अनुबंध पर हस्ताक्षर तथा नामकरण आदि जैसे सभी तरह के मांगलिक कार्य किये जा सकते हैं। प्राणियों को इस दिन भगवान विष्णु और मां श्रीमहालक्ष्मी की प्रतिमा पर गंध, चन्दन, अक्षत, पुष्प, धूप, दीप नैवैद्य आदि से पूजा करनी चाहिए। भगवान विष्णु को गंगाजल और अक्षत से स्नान कराएं, तो मनुष्य को राजसूय यज्ञ के फल की प्राप्ति होती है।
अक्षय तृतीया पर्व सभी राशियों के मंत्र
शास्त्रों के अनुसार प्राणी अक्षय तृतीया पर अपनी-अपनी राशि के अनुसार इन मंत्रों का जप करके मां पार्वती की असीम कृपा प्राप्त कर सकता है।
मेष- ॐ सृष्टि रूपायै नमः।
बृषभ- ॐ शक्ति रूपायै नमः।
मिथुन- ॐ अन्नपूर्णायै नमः।
कर्क- ॐ वेद रूपायै नमः।
सिंह- ॐ गौर्यै नमः।
कन्या ॐ काल्यै नमः।
तुला- ॐ शंकरप्रियायै नमः।
वृश्चिक- ॐ विश्वधारिण्यै नमः।
धनु- ॐ पार्वत्यै नमः।
मकर- ॐ उमायै नमः।
कुम्भ- ॐ कोटर्यै नमः।
मीन- ॐ गंगादेव्यै नमो नमः।
मंत्र का जप रुद्राक्षमाला, श्वेत मोतियों, काले मोतियों, केरुवा, कमलगट्टे, तुलसी, लाल चंदन तथा श्वेत चंदन आदि की माला से किया जा सकता है। इनमें से किसी भी माला से किया गया जप अमोघ रहता है, यदि माला उपलब्ध न हो तो करमाला से भी जप सम्पन किया जा सकता है।
पूर्वी भारत में अक्षय तृतीया 23 को
पूर्वी भारत के राज्य पूर्वी बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, त्रिपुरा, असम अथवा कहीं भी जहां इसदिन सूर्योदय 5 बजकर 15 मिनट से पहले हो रहा हो वहां पर ‘अक्षय तृतीया’ तिथि 23 अप्रैल रविवार को त्रिमूर्ति रहेगी, अतः ऐसे में उन स्थानों पर यह पर्व 23 अप्रैल रविवार को ही मनाया जाएगा। इसका निर्धारण आप स्थानीय सूर्योदय के अनुसार ही कर सकते हैं।