हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सितारों के बीच कोल्ड वॉर लंबे समय से चलती आई है। शाहरुख और आमिर 90 के दशक से ही इडंस्ट्री में सुपरहिट फिल्में दे रहे हैं, जिसकी वजह से दोनों के बीच नंबर वन की जंग हमेशा देखने को मिली है। भले ही दोनों अभिनेताओं ने इस बात से इनकार किया हो, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब आमिर खान के बयान की वजह से यह बात सामने आ गई थी कि दोनों के बीच रिश्ते सामान्य नहीं हैं। थ्रोबैक थर्सडे में आज हम आपको आमिर के उस बयान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी वजह से जमकर हंगामा हुआ था।
बात साल 2008 की है जब आमिर खान अपनी फिल्म गजनी के प्रचार में जोर शोर से जुटे हुए थे। इस दौरान उन्होंने अपने ब्लॉग में कुछ ऐसा लिख दिया था कि सभी हैरान रह गए थे। आमिर ने लिखा था, ”मैं एक पेड़ के नीचे बैठा हूं। समुद्र तल से करीब 5000 फीट की ऊंचाई पर। इरा, जुनैद और अम्मी मेरे पास बैठे हैं…हम अपना पसंदीदा बोर्ड गेम खेल रहे हैं। शाहरुख मेरे पैर चाट रहा है। मैं उसे बीच-बीच में बिस्किट खिला रहा हूं..और क्या चाहिए।”
देखते ही देखते आमिर का ब्लॉग पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया, जिसके बाद उन्हें सफाई देनी पड़ी। तब अभिनेता ने जवाब देते हुए बताया था कि उनके कुत्ते का नाम शाहरुख है। साथ ही, उन्होंने यह भी साफ किया था कि यह नाम उन्होंने नहीं रखा है। उन्होने कहा था कि जब पंचगनी का बंगला उन्होंंने खरीदा था तब यह कुत्ता पहले से ही वहां मौजूद था। आमिर ने बताया था कि एक बार शाहरुख ने इस बंगले में शूटिंग की थी, तभी घर के मालिक ने कुत्ते का नाम प्यार से शाहरुख रख दिया था।
आमिर के इस बयान के बाद शाहरुख खान की प्रतिक्रिया भी सामने आई थी। किंग खान ने कहा था कि उन्हें आमिर की बात का बुरा नहीं लगा। हालांकि उन्होंने यह भी बताया था कि इस स्टेटमेंट की वजह से उनके बच्चे अब आमिर के फैन नहीं रहे। इसके बाद आमिर ने शाहरुख के घर जाकर परिवार और बच्चों से माफी भी मांगी थी।