NEET UG 2023: पिछले साल की तुलना में इस साल अभ्यर्थियों की संख्या 2.57 लाख ज्यादा है। इनमें 11.80 लाख छात्राएं हैं जो छात्र अभ्यर्थियों की तुलना में 2.8 लाख अधिक हैं। कुल छात्रों की संख्या 9.02 लाख है।
एमबीबीएस समेत विभिन्न मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए इस साल नीट-यूजी (NEET UG 2023) में रिकॉर्ड 20.87 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें लगभग 60 प्रतिशत यानी 12 लाख छात्राएं हैं। परीक्षा सात मई को आयोजित होगी। अभ्यर्थियों की संख्या के लिहाज से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक यानी नीट-यूजी देश की सबसे बड़ी परीक्षा है।
पिछले साल की तुलना में इस साल अभ्यर्थियों की संख्या 2.57 लाख ज्यादा है। इनमें 11.80 लाख छात्राएं हैं जो छात्र अभ्यर्थियों की तुलना में 2.8 लाख अधिक हैं। कुल छात्रों की संख्या 9.02 लाख है।
महाराष्ट्र के बाद यूपी के सबसे ज्यादा अभ्यर्थी
महाराष्ट्र के अभ्यर्थियों की संख्या सबसे ज्यादा है, दूसरे नंबर उत्तर प्रदेश है। नीट-यूजी के जरिये एमबीबीएस के अलावा बीडीएस, बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस और बीएससी (एच) नर्सिंग कोर्स में दाखिला मिलता है।