सर्वे के मुताबिक, 80 फीसदी से अधिक मकान खरीदारों के लिए होम लोन पर ब्याज के अलावा ऊंची कीमतें एक महत्वपूर्ण कारक बनी हुई हैं।
होम लोन और महंगा होने से मकानों की बिक्री प्रभावित होगी। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और संपत्ति सलाहकार एनारॉक के मंगलवार को जारी सर्वे के मुताबिक, 96 फीसदी लोगों का मानना है कि होम लोन पर इस साल और ब्याज दर बढ़ने से उनके मकान खरीदाने के फैसले पर असर पड़ेगा
सर्वे के मुताबिक, 80 फीसदी से अधिक मकान खरीदारों के लिए होम लोन पर ब्याज के अलावा ऊंची कीमतें एक महत्वपूर्ण कारक बनी हुई हैं। पिछले एक साल में संपत्ति की मूल लागत में वृद्धि हुई है। सर्वे 4,662 लोगों से बातचीत पर आधारित है।
एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, हाल ही में बड़े और छोटे दोनों स्तर की कंपनियों में हुई छंटनी दो तिमाहियों में मकानों की बिक्री को प्रभावित कर सकती है। इससे आवासीय बाजार की वृद्धि धीमी हो जाएगी।
बड़े मकानों की मांग
लागत वृद्धि के बावजूद 42 फीसदी प्रतिभागी 3बीएचके, 40 फीसदी 2बीएचके और 6 फीसदी 3बीएचके से बड़े मकान की तलाश में हैं।