Search
Close this search box.

Samsung Galaxy A24 की लॉन्चिंग के पहले सामने आए फीचर्स, ट्रिपल कैमरे से होगा लैस, कीमत भी जानें

Share:

Samsung Galaxy A24 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा और इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी हो सकती है। इस फोन को गैलेक्सी ए23 के सक्सेसर के दौर पर पेश किया जाएगा।

सैमसंग गैलेक्सी A24 के जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल फोन के लिए रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इसके रेंडर और प्रमुख स्पेसिफिकेशन एक बार फिर ऑनलाइन सामने आए हैं। लीक्स में दावा किया जा रहा है कि गैलेक्सी ए-सीरीज के स्मार्टफोन को मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर द्वारा संचालित किया जाएगा। गैलेक्सी ए24 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा और इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी हो सकती है। इस फोन को गैलेक्सी ए23 के सक्सेसर के दौर पर पेश किया जाएगा।

Samsung Galaxy A24 की संभावित कीमत और डिजाइन

सैमसंग गैलेक्सी A24 काफी समय से अफवाहों में रहा है और Winfuture.de (जर्मन) (स्लैशलीक्स के माध्यम से) की एक नई रिपोर्ट ने फोन की कीमत और, नए रेंडर और फीचर्स की जानकारी शेयर की है। रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी ए24 को मिडिल ईस्ट में सबसे पहले 200 यूरो (करीब 18,000 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया जाएगा।

वहीं फोन के डिजाइन की बात करें तो इसे प्लास्टिक फ्रेम और तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। फोन में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिजाइन वाली डिस्प्ले देखने मिलेगी, जिसमें सेल्फी कैमरा है। फोन में रियर में ट्रिपल रियर कैमरा से लैस किया जाएगा।

Samsung Galaxy A24 के संभावित स्पेसिफिकेशन

रिपोर्ट के अनुसार, फोन को एंड्रॉयड 12 के साथ पेश किया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी A24 में 6.5 इंच की एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जिसे 1,080×2,340 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया जा सकता है। फोन में ऑक्टा कोर MediaTek Helio G99 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम का सपोर्ट मिलेगा। फोन में 128 जीबी तक स्टोरेज मिल सकता है।
वही फोन के कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इसके साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलेगा। फोन में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन को 5000 एमएएच की बैटरी से लैस किया जा सकता है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news