Search
Close this search box.

टीम इंडिया को पहली जीत दिलाएगा ये घातक गेंदबाज! नाम सुनकर खौफ में साउथ अफ्रीकी टीम

Share:

IND vs SA: टीम इंडिया को पहली जीत दिलाएगा ये घातक गेंदबाज! नाम सुनकर खौफ में साउथ अफ्रीकी टीमअफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में एक घातक तेज गेंदबाज टीम इंडिया का हिस्सा बन सकता है. ये खिलाड़ी बेस्ट डेथ ओवर स्पेशलिस्ट माना जाता है.

भारतीय टीम (Team India) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हार के साथ की है. टीम इंडिया 12 जून को खेले जाने वाले दूसरे टी20 में वापसी करना चाहेगी. इस मैच में एक तेज गेंदबाज को टीम में शामिल किया जा सकता है. ये खिलाड़ी पहले मैच में जगह बनाने में नाकाम रहा था.

इस गेंदबाज को मिल सकता है मौका

पहले टी20 मैच में तेज गेंदबाज के तौर पर भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल को मौका मिला था. ये सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए, ऐसे में दूसरे टी20 मैच में एक युवा तेज गेंदबाज को आजमाया जा सकता है. ये युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) हैं. अर्शदीप सिंह आखिरी के ओवर्स में काफी किफायती भी साबित होते हैं और यॉर्कर गेंद फेंकने में माहिर हैं. आईपीएल 2022 में ये गेंदबाज बड़े-बड़े बल्लेबाजों पर भारी पड़ा था.

टीम इंडिया को दिलाएगा पहली जीत 

अर्शदीप सिंया ह टीम इंडिके तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सटीक यॉर्कर गेंद फेंकने के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल 2022 के सीजन में उन्होंने जसप्रीत बुमराह से ज्यादा यॉर्कर गेंद फेंकी थी. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की इकॉनमी रेट भी काफी कम रहती है, ऐसे में अगले मैच के लिए टीम इंडिया की पहली पसंद हो सकते हैं.

सीजन 15 रहा काफी यादगार

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने 2019 में IPL में डेब्यू किया था और वह पिछले कई सीजन से पंजाब किंग्स (PBKS) के अहम हिस्सा हैं. आईपीएल सीजन 15 में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को बोलबाला रहा. इस सीजन उन्होंने 14 मैच खेलते हुए 7.70 की इकॉनोमी से 10 विकेट हासिल किए थे. अर्शदीप आईपीएल 2022 के बेस्ट डेथ ओवर गेंदबाजों में से एक बनकर सामने आए हैं. वे आईपीएल में एक बार पारी में 5 विकेट हासिल करने का कारनामा भी कर चुके हैं.

 

 

 

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news