Search
Close this search box.

SRH vs MI Playing 11: मुंबई की टीम में अर्जुन को मौका मिलना मुश्किल, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

Share:

Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians Playing 11 Prediction: मुंबई के बल्लेबाज और स्पिन गेंदबाज अच्छी लय में हैं, लेकिन तेज गेंदबाजी इस टीम के लिए चिंता का विषय है। अर्जुन तेंदुलकर को लगातार दूसरे मैच में मौका मिलना मुश्किल है।

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की आईपीएल-16 में शुरुआत अच्छी नहीं रही। दोनों ही टीमों में शुरुआती लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। दोनों ही टीमों के लिए राहत की बात यह है अब वे जीत की पटरी पर वापस लौट आए हैं। मुंबई को जहां सूर्यकुमार और ईशान किशन की खोई फॉर्म वापस मिल गई है, वहीं सनराइजर्स को खतरनाक हैरी ब्रूक के रूप में शतकवीर मिल गया है। ये दोनों ही टीमें मंगलवार को जब आमने-सामने होंगी तो अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएंगी।

मुंबई की ताकत बनीं बल्लेबाजी
मुंबई के लिए सबसे बड़ी चिंता का कारण सूर्यकुमार की फॉर्म थी, लेकिन केकेआर के खिलाफ उन्होंने 25 गेंद में 43 रन की धुआंधार पारी खेली, जिसमें उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगाए। ईशान ने भी 25 गेंद में 58 रन की पारी खेली। तिलक वर्मा पहले से ही फॉर्म में हैं और पिछले मैच में इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने वाले रोहित शर्मा दिल्ली के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं। ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और टिम डेविड भी अपने बल्ले से योगदान दे रहे हैं। ऐसे में मुंबई की बल्लेबाजी पूरी तरह रंग में दिखाई दे रही है जो हैदराबाद के लिए उसी के घर में खतरे का कारण हो सकती है।

पीयूष चावला पिछले दो मैचों में रहे हैं शानदार
मुंबई का गेंदबाजी विभाग जरूर अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है। जोफरा आर्चर पहले ही मैच में अपनी कोहनी फिर चोटिल करवा बैठे। उनकी गैरमौजूदगी राइली मेरेडिथ अच्छी भूमिका निभा रहे हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडार्फ ने दिल्ली के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट लिए थे। हालांकि मुंबई का स्पिन विभाग पीयूष चावला की अगुवाई में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। पीयूष ने दिल्ली के खिलाफ 17 रन पर तीन और केकेआर के खिलाफ 19 रन पर एक विकेट लिया था। दोनों ही मैचों में उन्होंने कंजूसी से गेंदबाजी की। ऋतिक शौकीन पीयूष का अच्छा साथ निभा रहे हैं।

बड़ा सवाल फिर मिलेगा अर्जुन को मौका
केकेआर के खिलाफ मुंबई ने सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर और मार्को जेंसेन के जुड़वां भाई डुआन जेंसेन को मौका दिया था। यहां अगर डुआन को मौका दिया जाता है तो यह आईपीएल में पहला मौका होगा जब दो जुड़वां भाई विरोधी टीमों से खेलते नजर आएंगे। यह भी देखना होगा कि मुंबई अर्जुन को दोबारा मौका देती है या नहीं।

ब्रूक के साथ राहुल, मार्करम भी हैं फॉर्म में
हैदराबाद के लिए अच्छी खबर हैरी ब्रूक का फॉर्म में आना है। शुरुआती मैचों में उन्हें मध्य क्रम में खिलाया गया, लेकिन केकेआर के खिलाफ ब्रायन लारा ने उन्हें सलामी बल्लेबाजी की भूमिका दी, जिसमें वह सफल रहे। उन्होंने 55 गेंद में शतक लगाया। राहुल त्रिपाठी पंजाब किंग्स के खिलाफ 48 गेंद में 74 रन बनाकर हैदराबाद को जीत दिला चुके हैं। वहीं कप्तान ऐडिन मार्करम भी फॉर्म में हैं। वह पिछले दो मैचों में 50 और 37 रन की पारियां खेल चुके हैं। सिर्फ मयंक अग्रवाल की फॉर्म हैदराबाद के लिए चिंता का विषय है। चोटिल अंगूठे की वजह से वह अब तक रन नहीं बना पाए हैं।

हैदराबाद के पास गेंदबाजों की भरमार
गेंदबाजी में हैदराबाद के लिए लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय अच्छी भूमिका निभा रहे हैं। वह अब तक छह विकेट ले चुके हैं। वाशिंगटन सुंदर, आदिल रशीद भी उनके साथ हैं। तेज गेंदबाजी विभाग में भी हैदराबाद के पास उमरान मलिक, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार और मार्को जेंसेन जैसे विकल्प मौजूद हैं। उमरान अब तक पिछले सत्र के मुकाबले का प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबादः हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन।

मुंबई इंडियंसः ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वधेरा, अर्जुन तेंदुलकर, डुआन यानसेन/जोफ्रा आर्चर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, राइली मेरिडिथ।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news