Search
Close this search box.

आईपीएल में धोनी की बादशाहत कायम, जियो सिनेमा पर रिकॉर्ड 2.4 लोगों ने देखा चेन्नई-बैंगलोर का मैच

Share:

धोनी को देखने के लिए स्टेडियम के अलावा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी फैंस की भीड़ उमड़ रही है। आरसीबी और सीएसके के मैच में रिकॉर्ड 2.4 करोड़ लोगों ने एक साथ मैच देखा।

आईपीएल 2023 में चेन्नई की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है और प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। पांच में से तीन मैच जीत चुकी चेन्नई की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। इस सीजन अपने पांचवें मुकाबले में चेन्नई ने आरसीबी को आठ रन से हराया। इस मैच में धोनी और कोहली की टीम के बीच कांटे की टक्कर रही, लेकिन अंत में मुकाबला धोनी के पक्ष में गया।

इस मैच में मौजूदा समय के क्रिकेट जगत के दो सबसे बड़े सितारे एक्शन में थे और इन दोनों को देखने के लिए फैंस में गजब की दीवानगी थी। बेंगलुरु के मैदान पर भी अधिकतर दर्शक पीले रंग की जर्सी पहनकर पहुंचे थे और चेन्नई का समर्थन कर रहे थे। वहीं, टीवी के अलावा ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी बड़ी संख्या में दर्शकों ने यह मैच देखा।

इस मैच के दौरान जियो सिनेमा पर दर्शकों की संख्या का नया रिकॉर्ड बना। एक समय पर 2.4 करोड़ लोग यह मैच जियो सिनेमा पर देख रहे थे। इससे पहले चेन्नई और राजस्थान के मुकाबले में 2.2 करोड़ लोगों ने एक साथ इस एप पर मैच देखा था। आरसीबी और लखनऊ का मैच देखने के लिए 1.8 करोड़ लोग एक साथ ऑनलाइन हुए थे।

आईपीएल 2023 में सात ऐसे मुकाबलों की बात करें, जिनमें एक साथ सबसे ज्यादा दर्शक ऑनलाइन मैच देख रहे थे तो इसमें चार मुकाबले चेन्नई की टीम के हैं। वहीं, दो-दो मुकाबले आरसीबी और मुंबई के हैं।

आईपीएल 2023 में ऑनलाइन दर्शकों की सबसे ज्यादा संख्या

  1. 2.4 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
  2. 2.2 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स
  3. 1.8 करोड़, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स
  4. 1.7 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
  5. 1.7 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस
  6. 1.7 करोड़, चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स
  7. 1.6 करोड़, चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम गुजरात टाइटंस

आईपीएल 2023 में धोनी सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी हैं। इसका सबूत मैदान में उनके समर्थन में आने वाले दर्शकों की संख्या और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लगातार बन रहे रिकॉर्ड से मिल रहा है। मुंबई के बल्लेबाजी कोच कायरन पोलार्ड ने भी धोनी की लोकप्रियता पर कहा था कि चेन्नई के खिलाड़ियों को भारत के हर मैदान में घर जैसा महसूस होगा। क्योंकि, धोनी के समर्थन में पूरे देश में फैंस आते हैं। ऐसा ही कुछ साल पहले मुंबई के खिलाड़ियों को महससू होता था, जब देश के हर कोने में सचिन के फैंस मुंबई के समर्थन में मैच देखने आते थे।

मैच में क्या हुआ?
आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई ने 20 ओवर में छह विकेट पर 226 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 218 रन ही बना सकी और आठ रन से मैच हार गई। चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा 83 रन डेवोन कॉन्वे ने बनाए। वहीं, आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 76 रन की पारी खेली।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news