Search
Close this search box.

CDO ने 19 बिंदुओं पर की समीक्षा, ब्लॉक कार्यों की प्रगति निराशाजनक, सात बीईओ का रोका वेतन

Share:

औरैया जिले में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ऑपरेशन कायाकल्प को लेकर विकास भवन सभागार में बैठक हुई। इसमें जिले के सभी स्कूलों में कराए गए कार्यों की 19 बिंदुओं पर बारीकी से समीक्षा की गई। ज्यादातर स्कूलों की प्रगति खराब मिलने पर सीडीओ ने बीएसए से नाराजगी जताई।

साथ ही, सभी ब्लॉक के सात खंड शिक्षा अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। सख्त निर्देश दिए कि 30 अप्रैल से पहले प्रगति न सुधरी तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सीडीओ ने जिला समन्वयक निर्माण मयंक उदैनिया से प्रगति पूछी।

इस पर उन्होंने बताया कि जिले में परिषदीय विद्यालय के 74 शौचालय में पानी की आपूर्ति, 98 में टायलीकरण, 28 में मल्टीपल्स हैंडवाशिंग यूनिट, 68 में टैब रनिंग वॉटर नहीं लग सके हैं। इतना सुनते ही सीडीओ का पारा हाई हो गया और जमकर अधिकारियों पर बरसे। 

सीडीओ बोले- विभागीय कार्रवाई कर शासन को भेजेंगे
सीडीओ अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने संबंधित बीईओ से जवाब तलब करना शुरू कर दिया। इस पर कई बीईओ जवाब नहीं दे सके। सीडीओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि 30 अप्रैल तक सभी कामों को प्रत्येक दशा में पूरा कराए अन्यथा विभागीय कार्रवाई कर शासन को अवगत कराया जाएगा।

शिक्षक और ब्लॉक के अधिकारी नहीं ले रहे हैं रुचि
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत शासन स्तर से लगातार समीक्षा की जा रही है। छोटी-छोटी समस्याओं को कंपोजिट ग्रांट से भी ठीक कराया जा सकता है। मगर इसमें शिक्षक व ब्लॉक के अधिकारी रुचि नहीं ले रहे हैं। लगातार शिकायतें मिल रही हैं।

मिशन कायाकल्प के कार्यों में लाएं सुधार
उन्होंने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी विद्यालयों के निरीक्षण की संख्या बढ़ाएं। बीएसए अनिल कुमार ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ वह स्वयं विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे। मिशन कायाकल्प के कार्यों में सुधार लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news