भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ की बैठक महानगर कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में प्रांत सहसंयोजक रजनीकांत ने कहा कि एनजीओ निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करता है समाज का कोई भी अंग हो एनजीओ अपनी सकारात्मक भूमिका निभाता है संस्कृति के उत्थान में अपना अहम योगदान देता है इसी कड़ी में सम्मान समारोह का आयोजन प्रांत भर में किया जा रहा है जो नवरात्रि में जिन समितियों ने बढ़-चढ़कर मां के भजन गीत जागरण लोकगीत सुंदरकांड हनुमान चालीसा रामनवमी के पर्व पर शोभायात्रा में अपनी सहभागिता दी है ऐसी सभी समितियों का 8 अप्रैल को भाजपा कार्यालय सिविल लाइन में सम्मान किया जायेगा , गंगापार , यमुनापार , महानगर प्रयागराज की ऐसे समितियों का सम्मान किया जाएगा साथ ही साथ नगर निगम मतदाता सूची में नाम बढवाने में जिन समितियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है और मतदाताओं को पहली बार मतदान करने का सौभाग्य प्राप्त करवाया है ऐसे समितियों व स्वयंसेवकों का भी सम्मान किया जाएगा जिन्होंने समाज में रहकर नागरिकों का किसी प्रकार से सेवा भाव प्रकट किया है ऐसी समितियों का भी सम्मान किया जाएगा एवं प्रांत निर्देशित कार्यक्रम मैं सहभागिता किया है जो श्रम कार्ड , दिव्यांग ट्राई साइकिल दिलवाने मैं वृक्षारोपण गंगा सफाई स्वच्छता पर्यावरण संतुलन बनाने में ऐसी समितियां जो बिना सरकारी सहयोग के कार्य किया है सभी का स्वागत अभिनंदन करेगी प्रांत भर मैं जो समितियां हैं उनके लिए हेल्पलाइन 94159 70989 सूचना दी जा सकती हैं और उनको कार्यक्रम में सहभागिता व सम्मान के लिए के लिए अवसर दिया जाएगा प्रांत भर में यह कार्यक्रम आयोजित की जा रही है प्रयागराज बैठक में प्रमुख रूप से रजनीकांत श्रीवास्तव , राजेश केसरवानी,ओम प्रकाश मिश्र, नवीन शुक्ला, देवी तिवारी रविंद्र तिवारी, पार्थ श्रीवास्तव, पिंकी जायसवाल, आशुतोष शुक्ला आदि कार्यकर्ता बैठक में सम्मिलित रहे