राम नवमी के पावन अवसर पर शोभायात्रा में छात्रसंघ से प्रारंभ हुई यात्रा मैं सुरेंद्र चौधरी एमएलसी ने कहा की रामनवमी के पावन पर्व की आपसभी को मेरे ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
हमें मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम ने जीवन में अनेक कष्ट सहे, लेकिन उन्होंने अपने आदर्शों को कभी नहीं त्यागा। श्री राम का जीवन त्याग, सेवा, वचनबद्धता और कर्तव्यनिष्ठा का ऐसा अनुपम उदाहरण है, जो युगों-युगों तक मानवता को प्रेरित करता रहेगा ।।
रजनीकांत प्रांत सह संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ ने इस अवसर पर कहा की मै आह्वान करता हूं कि वे भगवान श्रीराम के आदर्शों का अनुकरण कर एक श्रेष्ठ नागरिक के रूप में देश की उन्नति में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं ।
शोभा यात्रा में जय श्री राम जय श्री राम का उद्घोष से पूरा वातावरण राममय हो गया था , भारत माता की जय आदि गगनचुंबी नारे लगाए गए केपीयूसी आनंद भवन कटरा विश्वविद्यालय चौराहा लक्ष्मी चौराहा मंफोर्डगंज कमिश्नरी चौराहे के पास समापन हुआ आयोजक रजनीकांत , केशव सिन्हा योगेश्वर यादव , अभिषेक सिंह भौमिक , रोहन अग्रवाल , अभिषेक सिंह , विदित कुमार सिंह , शुभम श्रीवास्तव आदि नवयुवक शामिल रहे