गाजियाबाद के IMS कॉलेज स्थित हॉस्टल में BBA स्टूडेंट्स शुभम पंडित का शव फांसी के फंदे से लटका मिला है। कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। सहपाठियों से पूछताछ में पता चला है कि छात्र किसी पारिवारिक बात को लेकर तनाव में था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है।
BBA फर्स्ट ईयर में पढ़ता था छात्र
IMS कॉलेज दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के किनारे डासना में स्थित है। यहां पर झारखंड में झुमरी तलैया के गांव दोयादी के रहने वाले 20 वर्षीय शुभम पंडित BBA फर्स्ट ईयर में पढ़ता था। झारखंड का रहने वाला था। शुभम हॉस्टल में सहपाठी मयंक के साथ कमरे में रहता था। मयंक फिलहाल होली के चलते छुट्टी पर घर चला गया था। ऐसे में शुभम कमरे में अकेला रह गया था।
दोस्तों ने पंखे से लटकता देखा शव
गुरुवार देर शाम शुभम के कमरे के सामने से गुजर रहे सहपाठियों ने उसकी लाश पंखे पर फांसी के फंदे से लटकी हुई देखी। जिसके बाद कॉलेज प्रशासन और पुलिस को सूचना दी गई। थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हॉस्टल का कमरा अंदर से बंद था। बामुश्किल कमरे को खोलकर छात्र के शव को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
कमरे में नहीं मिला सुसाइड नोट
ACP रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। छात्र गुरुवार दोपहर दो बजे कॉलेज में क्लास अटैंड करके अपने कमरे में लौटा था। इसके बाद उसने कमरे की कुंडी लगा ली। फिलहाल खुदकुशी के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।