मेरठ में शादी के कुछ घंटों बाद ही सड़क हादसे में दूल्हे की मौत हो गई। बारात से लौटने के बाद युवक अपने दोस्त के साथ बाइक से बाजार कुछ सामान लेने गया था। वहां से लौटते वक्त हादसा हो गया।
सरूरपुर के गांव मैनापूठी के रहने वाले सनी (22) की शादी रविवार रात हापुड़ की रहने वाली पूनम से हुई थी। सोमवार सुबह तीन बजे हंसी खुशी से दुल्हन की विदाई हुई थी। दिनभर परिवार में शादी का जश्न मनाता रहा। महिलाएं शाम को संगीत कार्यक्रम की तैयारी में जुटी थीं।
दूल्हा सनी अपने पड़ोसी संदीप के साथ सामान लेने के लिए सरधना गया था। लौटते वक्त बाइक फिसल गई है। हादसे में सनी को गंभीर चोटें आईं। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वेस्ट यूपी के 13 जिलों में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू, 15 मार्च तक खुले हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
भारतीय सेना में जाकर देश सेवा का जज्बा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मेरठ सहित पश्चिमी यूपी के 13 जिलों में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया फिर शुरू हो चुकी है। भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन है। जो शुरू हो गया है। युवा 15 मार्च तक ऑनलाइन अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ध्यान रहे कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थी ही भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बन सकेंगे।
अर्चना गौतम के पिता बोले- बेटी को जान का खतरा, प्रियंका गांधी के निजी सलाहकार पर लगाया आरोप
बिगबॉस प्रतिभागी और मेरठ की बेटी अर्चना गौतम को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सलाहकार संदीप सिंह ने प्रियंका से मिलने नहीं दिया। संदीप सिंह के इस बर्ताव के खिलाफ मॉडल अर्चना गौतम ने फेसबुक लाइव किया। अर्चना ने लाइव के दौरान संदीप सिंह पर कई तरह के आरोप लगाए हैं।
वहीं मेरठ में अर्चना गौतम के पिता गौतमबुद्ध ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि उनकी बेटी को संदीप सिंह से जान का खतरा है। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी को जिस तरह संदीप सिंह ने बोला है उससे उसकी जान को खतरा है। उसे कुछ भी हो सकता है। मेरी बेटी की हत्या भी हो सकती है। मैंने स्थानीय पुलिस से बेटी को विशेष सुरक्षा देने की मांग की है।