Search
Close this search box.

जी-20 की मेजबानी के लिए बजट जारी:100 करोड़ किए जाएंगे खर्च, जी-20 की कुल बैठकों में से 15 बैठकें गुजरात में होनी हैं

Share:

भारत पहली बार जी-20 का मेजबान बना है और इसके तहत गुजरात में अहम बैठकें भी हो रही हैं। राज्य सरकार द्वारा गुजरात में जी-20 की बैठकों के आयोजन तथा अतिथियों की मेहमाननवाजी, आवास एवं भोजन सहित अन्य व्यवस्थाओं पर 100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके लिए बजट में यह राशि आवंटित की गई है।

गुजरात में होनी हैं 15 बैठकें
जी-20 की कुल बैठकों में से 15 बैठकें गुजरात में होनी हैं, इनमें से अब तक तीन बैठकें गांधीनगर, अहमदाबाद और कच्छ के धोरडो में हो चुकी हैं। चालू वर्ष के दौरान 12 बैठकें आयोजित की जानी हैं। अलग-अलग 7 स्थानों पर होने वाली इन बैठकों में प्रोटोकॉल के अनुसार आमंत्रितों की व्यवस्था, योजना और आतिथ्य का खर्च गुजरात सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इसके चलते बजट में 100 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। यह खर्च उद्योग विभाग वहन करेगा। गुजरात की पहचान रही वाइब्रेंट गुजरात समिट पिछले तीन साल से नहीं हो सका है।

पावागढ़ में और 10 करोड़ से विकास कार्य किए जाएंगे
इस बार सरकार ने पर्यटन विभाग के लिए भरपूर बजट आवंटित किया है। जिसके अनुसार 8 महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों में यात्राधाम विकास बोर्ड का कार्यालय एवं सूचना केन्द्र बनाने के लिए 4 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। प्रसिद्ध तीर्थधाम पावागढ़ महाकाली माताजी के मंदिर में मास्टर प्लान के अनुसार विकास कार्यों को करने के लिए अतिरिक्त 10 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं। जबकि सिद्धपुर तीर्थक्षेत्र के विकास के लिए बजट में 5 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news