Search
Close this search box.

मौत से जंग हारी 2 साल की मासूम:सूरत में 3 कुत्तों के हमले में हो गए थे 40 गंभीर घाव, सिर की प्लास्टिक सर्जरी भी हुई

Share:

सूरत शहर में तीन दिन पहले आवारा कुत्तों के हमले में गंभीर रूप से घायल 2 साल की मासूम ने बुधवार को दम तोड़ दिया। बच्ची पर तीन कुत्तों ने उस समय हमला कर दिया, जब वह कुत्ते के बच्चों के साथ खेल रही थी। तीनों कुत्तों ने बच्ची को इस कदर नोंचा कि उसके सिर, पेट, पीठ, कमर और हाथ पैर सहित पूरे शरीर में 40 गहरे घाव हो गए थे।

बच्ची की हालत थी नाजुक
खून से लथपथ बच्ची को सिविल अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। बच्ची न बोल पा रही थी और न ही कुछ खा पा रही थी। सिर में गंभीर घाव के चलते उसके सिर की प्लास्टिक सर्जरी भी की गई थी। घायल बच्ची को सिविल अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में डॉग बाइट का इंजेक्शन देने के बाद सर्जरी विभाग में भर्ती किया गया था। इलाज कर रहे डॉक्टरों ने पहले ही दिन कह दिया था कि बच्ची की हालत नाजुक है।

बच्ची के शरीर पर कई जगह गंभीर घाव के चलते उसे एचआईजी इंजेक्शन दिया गया था।
बच्ची के शरीर पर कई जगह गंभीर घाव के चलते उसे एचआईजी इंजेक्शन दिया गया था।

रोज डॉग बाइट के 40-45 केस आ रहे
शहर में डॉग बाइट के बढ़ते मामलों को देखते हुए न्यू सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में एंटी रेबीज चैंबर बनाया गया है। यहां रोज 40 से 50 नए मरीज और 70 से 75 फॉलोअप के मरीज आ रहे हैं। इसके अलावा 2 से 3 मामले गंभीर भी हैं। मरीजों की संख्या में इजाफा होने से एचआईजी वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया था। हालांकि सिविल प्रशासन ने 300 से अधिक एचआईजी इंजेक्शन मंगवा लिए हैं। गंभीर मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टर को बुलाना पड़ता है। हालांकि भविष्य में अब इस चैंबर में एक अलग से डॉक्टर रखने पर विचार किया जा रहा है।

बच्ची के शरीर पर लगभग 40 गहरे घाव हो गए थे।
बच्ची के शरीर पर लगभग 40 गहरे घाव हो गए थे।

साइकोलॉजिकल कारण से कुत्ते हमला कर देते हैं
इस मामले में कुत्तों का अटैक पूरी तरह से साइकोलॉजिकल है। बच्ची जब कुत्ते के बच्चों के साथ खेल रही होगी तो इससे किसी कुत्ते ने इनसिक्योर महसूस किया होगा। इससे भी एक कुत्ते ने बच्ची पर हमला किया होगा। उसे देखकर अन्य कुत्तों ने भी हमला कर दिया होगा। कुत्ते बाइक के पीछे भागते हैं तो वे बाइक को काटना नहीं चाहते। वे बाइक से इनसिक्योर महसूस करते हैं। बाइक से कभी किसी कुत्ते को नुकसान पहुंचा होगा। कुत्तों के आक्रमक होने के इस तरह के साइकोलॉजिकल कारण होते हैं। मनपा को सभी क्षेत्रों से कुत्तों के ग्रुप को पकड़ना चाहिए।

मनपा ने घटना स्थल से चार कुत्ते पकड़े हैं
सूचना मिलते ही हमारी टीम घटनास्थल पर पहुंची और वहां से 4 कुत्तों को पकड़ा। सोमवार को भी हमारी टीम वहां से कुत्तों को पकड़ेगी। वहां काफी झाड़ियां हैं। कुत्ते झाड़ियों में भाग जाते हैं।
-दिग्विजय राम, मनपा अधिकारी

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news