दिल्ली में कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार की तर्ज पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने कैंपस को 3 दिन वाहन मुक्त रखने का निर्णय लिया है। यानी सप्ताह में 3 दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को परिसर में दो पहिया व चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
कैंपस को ग्रीन कैंपस बनाने की पहल
इलाहाबाद विश्वविद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी प्रो. जया कपूर ने बताया कि विश्वविद्यालय पर्यावरण अनुकूल परिसर की ओर बढ़ रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सभी डीन और विभागाध्यक्ष की बैठक नार्थ हॉल में आयोजित की गयी।
बैठक में विश्वविद्यालय परिसर में कार्बन फुटप्रिंट काम करने और कैंपस में पेट्रोल और डीजल के धुएं के उत्सर्जन को कम करने के प्रस्ताव पर विचार किया गया। सभी फैकल्टी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सप्ताह में 3 दिन, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, को परिसर में 2 पहिए और चार पहिया वाहन का प्रयोग नही करेंगे।
हर महीने की 18 तारीख को प्रोजेक्ट की फाइलें देखी जाएंगी
इसके अलावा इस बात पर विस्तृत चर्चा हुई कि प्रोजेक्ट और वित्तीय मामलों से जुड़ी फाइलें जल्दी आगे बढ़ सकें। इसके लिए यह निर्णय लिया गया। हर महीने की 18 तारीख को बैठक कर फैकल्टी सदस्यों की प्रोजेक्ट से जुड़ी फाइलों का निस्तारण किया जाएगा। स्नातक एवं परास्नातक की कक्षाओं और समय से परीक्षा आयोजित करने की ज़रूरत पर भी सभी सदस्यों की सहमति रही।