वाराणसी में रोडवेज बस स्टैंड के पास डग्गामार वाहनों के खिलाफ शुक्रवार सुबह रोडवेज कर्मियों ने मोर्चा खोल दिया। डग्गामार वाहनों के मालिकों से हुए विवाद के बाद रोडवेज के कर्मचारियों ने सड़क पर बस खड़ी कर चक्का जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। डग्गामार वाहनों के मालिकों और पुलिस की साठगांठ का आरोप लगाया।
सड़क पर बस खड़ी होने के कारण कैंट चौकाघट मार्ग पर जाम की स्थिति हो गई। हंगामे की सूचना पर फोर्स के साथ पहुंचे इंस्पेक्टर सिगरा धनंजय पांडेय ने रोडवेज कर्मियों को समझाबुझा कर और उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। तब जाकर आवागमन बहाल हुआ। इस दौरान राहगीर जाम में फंसे रहे। जाम के कारण रोडवेज पहुंचे यात्रियों को गर्मी में खासा परेशान होना पड़ा।
सिपाहियों पर कार्रवाई की मांग
रोडवेज कर्मचारी संघ के सदस्यों ने बताया कि सुबह रोडवेज गेट के सामने डग्गामार वाहन (प्राइवेट बस) यात्रियों को बैठा रहे थे। आरोप लगाया कि जब इसकी शिकायत रोडवेज चौकी पर तैनात सिपाहियों से की गई तो कहा गया कि हमें कोई मतलब नहीं है। इससे आक्रोशित कर्मचारी चक्का जाम कर सिपाहियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए डग्गामार वाहनों को हटाने की मांग पर अड़ गए। उनका कहना था कि कैंट स्टेशन और रोडवेज के आसपास से डग्गामार वाहनों का संचालन बंद हो। जाम लगाए जाने के कारण लगभग एक घंटे तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा।
बधड़क हो रहा डग्गामार बसों का संचालन
यह बसें जौनपुर, आजमगढ़ और बाबतपुर के साथ अन्य स्थानों के लिए संचालित हो रही हैं। हाल यह है कि रोडवेज बस स्टेशन तक पहुंचने से पहले बीच में डग्गामार वाहनों के चालक व परिचालक यात्रियों को अपने वाहनों में बैठा लेते हैं। कैंट स्टेशन, रोडवेज, अंधरापुल, परेडकोठी, इंग्लिशिया लाइन, चांदपुर, टेंगरा मोड़ व रामनगर, सामनेघाट इलाकों से डग्गामार वाहनों का संचालन दिन रात हो रहा है।