हिमाचल की छोटी काशी मंडी में इंटरनेशनल शिवरात्रि महोत्सव विवादों में घिर गया है। दरअसल, इस महोत्सव की स्टार नाइट की शुरुआत साबरी ब्रदर्स की ‘अल्लाह-हू-अल्लाह’ कव्वाली से हुई। इस दौरान CM सुखविंदर सुक्खू भी मंच पर मौजूद रहे। शिवरात्रि की शुरुआत BJP को इस कव्वाली के साथ नागवार गुजरी।
हिमाचल BJP ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से इस कव्वाली पर सवाल तो जरूर उठाए, मगर जब BJP प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप से इस मसले पर बात की गई तो वह इस पर प्रतिक्रिया देने से मुकर गए। जाहिर है BJP इसे सोशल मीडिया पर मुद्दा तो बनाना चाह रही है, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर नेता इस पर बात करने से बच रहे हैं। इससे BJP की मंशा पर भी सवाल उठ रहे हैं।
सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि बीते साल इंटरनेशनल कुल्लू दशहरा में पूर्व जयराम सरकार भी साबरी ब्रदर्स को बुला चुकी है।
हिंदुओं की भावनाओं को पहुंचाई ठेस, माफी मांगे कांग्रेस
BJP ने अपने ट्वीट में कहा कि जिस देवभूमि में हिंदू आबादी 97% हो, जहां की शिवरात्रि अंतरराष्ट्रीय स्तर की हो, जिसे छोटी काशी कहा जाता हो, वहां पर अल्लाह हू कव्वाली गवाकर कांग्रेस सरकार क्या सिद्ध करना चाहती है। इसलिए हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए कांग्रेस सरकार को जनता से माफी मांगनी चाहिए।
BJP ने ट्वीट में ये लगाए आरोप
BJP ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस ने कहा था कि हमने हिंदुत्व को हरा दिया। मंडी के मंच की यह हरकत उसी का प्रमाण है। हालांकि BJP ने ट्वीट में यह भी स्पष्ट किया कि हमारा विरोध किसी धर्म से नहीं मंच से है, जहां हिंदू त्योहार में ये किया गया है।
मंडी में पाकिस्तान से आया जुनून बैंड भी कर चुका परफॉर्म
साबरी ब्रदर्स से पहले छोटी काशी में शिवरात्रि पर्व पर कई मुसलमान सिंगर और पाकिस्तान से आया जुनून बैंड भी सात-आठ साल पहले मंडी की इस शिवरात्रि में परफॉर्म कर चुका है। इसी के साथ पाकिस्तान के मशहूर सिंगर फकीर भी छोटी काशी में प्रस्तुत दे चुके हैं।
मंडी में चल रहा 7 दिवसीय इंटरनेशनल शिवरात्रि महोत्सव
मंडी में 7 दिवसीय इंटरनेशनल शिवरात्रि महोत्सव चल रहा है। इसकी स्टार नाइट पर साबरी ब्रदर्स के गाए ‘अल्लाह हू-अल्लाह हू’ कव्वाली पर अब कोहराम मचता दिखाई दे रहा है। BJP के ट्वीटर ने खलबली मचा दी है।
BJP की आदत ऐसे मामलों को तूल देना: कांग्रेस
मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार एवं कांग्रेस मीडिया सेल के प्रभारी नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस सभी धर्मों का सम्मान करने वाली पार्टी है। सभी को देश को जोड़ने की सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। किसी कलाकार की कला का विरोध धर्म के आधार पर करना सही नहीं है। BJP बार-बार धर्म के नाम पर इस तरह की राजनीति करती है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
DC की अध्यक्षता में कमेटी तय करती है कलाकारों के नाम
इंटरनेशनल शिवरात्रि में किस कलाकार को बुलाना है यह DC की अध्यक्षता में गठित मेला कमेटी तय करती है। इससे पहले कभी भी मंडी शिवरात्रि में इस तरह का विवाद नहीं हुआ।
चुनाव के बाद सुक्खू ने दिया था ये बयान
प्रदेश में मतदान के बाद CM सुखविंदर सुक्खू ने भी कहा कि हिमाचल देश का ऐसा पहला हिंदू राज्य है, जहां 97% हिंदू आबादी होने के बावजूद BJP की हार होगी। उन्होंने कहा था कि हिमाचल की जनता ने भाजपा के हिंदुत्व के नारे को पीछे धकेल दिया है और महंगाई, बेरोजगारी, रोजगार के मुद्दे पर वोट दिया है। अब सुक्खू के इसी बयान पर भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है।