Search
Close this search box.

होली से पहले की नहीं मिल रही टिकट:दिल्ली-मुंबई समेत अन्य शहरों से आनेवाली ट्रेनों में कन्फर्म सीट नहीं, 8 मार्च को है होली

Share:

होली 8 मार्च को है। उस समय दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, चेन्नई, जयपुर, कोलकाता आदि शहरों से बिहार आने वाली किसी ट्रेन में कंफर्म सीट उपलब्ध नहीं है। बिहार आने वाली ट्रेनों में 7 मार्च तक और होली बाद बाहर जाने वाली ट्रेनों में 20 मार्च तक लंबी वेटिंग है।

रेल अधिकारियों के मुताबिक होली में हर साल 5-6 लाख लोग बिहार आते हैं। इस बार यह संख्या 7 लाख तक हो सकती है। पटना जंक्शन पर आम दिनों में 3-4 लाख यात्रियों का आना-जाना होता है। होली में यह संख्या हर दिन करीब 50-60 हजार तक बढ़ जाती है। होलिका दहन के दो दिन पहले से हाेली तक एक लाख से अधिक यात्री पहुंचते हैं। एक रेल अधिकारी ने बताया कि कम से कम 25 होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होना चाहिए।

पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट स्पेशल गोमतीनगर तक
पटना | 03219-03220 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन अब गोमती नगर तक चलेगी। यह परिचालन विस्तार पाटलिपुत्र से 17 फरवरी और गाेमतीनगर से 18 फरवरी से प्रभावी होगा। उधर 03252 आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट होली स्पेशल के राजगीर स्टेशन पर आगमन समय में बदलाव किया गया है। यह स्पेशल अब शाम 7.30 बजे की बजाय 7.15 बजे राजगीर पहुंचेगी।

28 तक बदले मार्ग से चलेगी अर्चना एक्सप्रेस
पटना | लखनऊ मंडल के रायबरेली-प्रतापगढ़-वाराणसी रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य के कारण पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने-गुजरने वाली पांच ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। 21, 25 और 28 फरवरी को पटना से खुलने वाली 12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस वाया वाराणसी, सुलतानपुर, लखनऊ के रास्ते चलेगी। 19, 22 और 26 फरवरी को जम्मूतवी से खुलने वाली 12356 जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस इसी मार्ग से आएगी।

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल 16 जोड़ी यानी 32 होली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है। पहले से चल रही आधा दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन विस्तार किया गया है। आवश्यकतानुसार और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। अभी से ही लंबी वेटिंग होने से पर्व पर घर आने वाले लोग परेशान हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news