Search
Close this search box.

पुणे-नासिक हाईवे पर वैन ने 17 महिलाओं को कुचला:5 की मौके पर ही मौत, 12 गंभीर: सड़क पार करते समय हादसा

Share:

महाराष्ट्र के पुणे-नासिक हाईवे पर सोमवार देर रात एक एसयूवी कार ने 17 महिलाओं को कुचल दिया। 5 महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 12 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं। इनका इलाज किया जा रहा है। पुणे शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर शिरोली गांव के पास की यह घटना है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि 2 महिलाओं की मौके पर, जबकि 3 महिलाओं की इलाज के दौरान मौत हुई। अज्ञात कार चालक फरार है।आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

सभी महिलाएं काम से घर लौट रही थीं
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सभी महिलाएं रसोइया का काम करती हैं। सोमवार की रात लगभग 11 बजे कार्यक्रम से अपना काम खत्म कर घर लौट रही थीं। पुणे की बस से खरपुड़ी फाटा पर उतरी थीं। इसी दौरान सड़क पार करते समय हादसा हुआ। पुणे की तरफ से आ रही तेज रफ्तार वैन ने महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। मामले में आगे की जांच कर ही है।
हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। मामले में आगे की जांच कर ही है।

कांस्टेबल को बोनट पर लेकर 1km घूमा कार ड्राइवर

महाराष्ट्र के पालघर में सोमवार को एक कार ड्राइवर ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल को गाड़ी के बोनट पर 1 किमी तक लेकर घूमता रहा। बाद में कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया। कार चालक के पास वैध लाइसेंस नहीं था, इसीलिए वह कार्रवाई से बचने के लिए भाग रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है। अब इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

1. पप्पू यादव के काफिले की गाड़ियां टकराईं

आरा-बक्सर नेशनल हाईवे 922 पर सोमवार देर रात 1 बजे पप्पू यादव के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में BMP (बिहार मिलिट्री पुलिस ) के 2 जवान समेत 11 लोग घायल हुए हैं। इसमें पूर्व सांसद और जाप (जन अधिकार पार्टी) संयोजक पप्पू यादव हादसे में बाल-बाल बचे। हादसा इतना जबरदस्त था की गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और स्कॉट की गाड़ी सड़क से नीचे जा गिरी।

2. पीलीभीत हाईवे पर डिवाईडर से टकराकर गिरी बाइक:सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत

नवाबगंज में दोस्तों के साथ बाइक से नानकमता जा रहे दो दोस्तों की बाइक पीलीभीत हाईवे पर डिवाइडर से टकरा कर सड़क पर गिर गयी। जिससे वह दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। पीछे से तेज गति से आते किसी वाहन ने उन दोनों को रौंद डाला, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news