Search
Close this search box.

लड़कियों को भी आतंकी बनाना चाहते थे हत्यारे:फेसबुक-यूट्यूब पर ‘सिर तन से जुदा’ LIVE टेलिकास्ट का प्लान था

Share:

28 जून 2022 की दोपहर उदयपुर में टेलर का काम करने वाले कन्हैयालाल साहू की उसी की दुकान में घुसकर मोहम्मद रियाज अत्तारी और मोहम्मद गौस ने गला काटकर हत्या कर दी थी।

हाल ही में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने इस तालिबानी हत्याकांड से जुड़ी 800 से ज्यादा पेज की चार्जशीट पेश की है। भास्कर ने चार्जशीट के एक-एक पेज का बारीकी से अध्ययन किया।

पहली किस्त में हमने बताया कि किस तरह ‘सिर तन से जुदा’ की साजिश रची गई। दूसरी किस्त में हमने बताया कि कन्हैयालाल का गला काटने के बाद हत्यारे कैसे भागे और पुलिस ने उन्हें कैसे गिरफ्तार किया। (पहली और दूसरी किस्त नहीं पढ़ी है तो इस खबर के अंत में दोनों खबरों का लिंक है।)

अब तीसरी किस्त में पढ़िए सबसे चौंकाने वाला खुलासा…

यूट्यूब पर LIVE स्ट्रीम करना चाहते थे मर्डर

NIA की इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि उदयपुर में हुए इस तालिबानी मर्डर का मास्टरमाइंड रियाज अत्तारी ‘सिर तन से जुदा’ का LIVE टेलिकास्ट करना चाहता था। वो चाहता था कि लाखों लोग LIVE ये मर्डर देखें और दहशत पैदा हो। इसके लिए मर्डर से कुछ दिन पहले उसने उदयपुर में एक लोकल यूट्यूब चैनल चलाने वाले शख्स को कॉल भी किए। बात नहीं बनी तो बाकायदा उसके ऑफिस भी जाकर आया। हालांकि यहां भी मुलाकात नहीं हो पाई। इसके बाद ही उसने प्लान बदलते हुए अपने मोबाइल से गौस मोहम्मद को वीडियो बनाने के लिए रेडी किया। NIA ने इस बात का अपनी चार्जशीट में जिक्र भी किया है।

रियाज और गौस ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली और उसका वीडियो वायरल किया था।
रियाज और गौस ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली और उसका वीडियो वायरल किया था।

मोहसिन को फेसबुक LIVE के लिए कहा

NIA ने अपनी चार्जशीट में बताया कि कन्हैया के मर्डर से पहले 28 जून को रियाज अत्तारी ने उदयपुर में एक्टिव अपनी टेरर गैंग के पार्टनर मोहसिन खान को फोन कर कन्हैयालाल के मर्डर प्लान के बारे में बताया था। इसी दौरान रियाज ने मोहसिन को मर्डर का फेसबुक लाइव करने को भी कहा। इस पर मोहसिन ने रियाज को आधे घंटे बाद टी शॉप पर मिलने को कहा।

वहीं रियाज ने इस दौरान मोहसिन को आसिफ को इन्फॉर्म कर कन्हैया के मर्डर के लिए बुलाने की बात कही। इसी दिन रियाज ने उदयपुर में ही इदरीस शेख नाम के आदमी को भी कॉल किया। रियाज इदरीस के यूट्यूब चैनल पर मर्डर का लाइव टेलिकास्ट करवाना चाहता था। रियाज इदरीस के ऑफिस भी गया पर उसकी उससे मुलाकात नहीं हुई।

टेरर गैंग वॉट्सऐप वीडियो कॉल पर करता प्लानिंग

उदयपुर में चल रही टेरर गैंग कन्हैयालाल के मर्डर से पहले अक्सर वॉट्सऐप वीडियो कॉल पर जुड़ती थी। ‘लब्बैक या रसूलल्लाह’ के नाम के अलावा भी रियाज अत्तारी ने 15 जून को एक नया वॉट्सऐप ग्रुप बनाया। इस ग्रुप का नाम रखा गया ‘मेरा भाई तू’। इस ग्रुप में रियाज ने खुद के अलावा मोहसिन खान, मोहम्मद मोहसिन, आसिफ हुसैन, शाहबाज खान और टीपू सुल्तान को जोड़ा था।

एनआईए की ओर से पेश की गई चार्जशीट में इसका जिक्र है कि कन्हैयालाल की हत्या के बाद ऑडियो मैसेज भेजा गया था।
एनआईए की ओर से पेश की गई चार्जशीट में इसका जिक्र है कि कन्हैयालाल की हत्या के बाद ऑडियो मैसेज भेजा गया था।

वीडियो पर छुरे पर धार लगाकर उकसाता

ग्रुप मेंबर मोहसिन खान के मोबाइल में NIA को वॉट्सऐप वीडियो कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो भी मिला। इसमें रियाज अत्तारी छुरे को धार लगाता दिखाई दे रहा था।

ग्रुप में मेंबर रहे और अब मामले के गवाह शाहबाज खान ने अपने स्टेटमेंट में NIA को बताया कि नूपुर शर्मा वाले मामले के बाद आसिफ हुसैन, मोहसिन खान और रियाज अत्तारी हिंसक हो गए थे।

शाहबाज ने NIA को बताया कि उसे मोहसिन खान की तरफ से ग्रुप वीडियो कॉल आया। इस कॉल में रियाज अत्तारी पहले से जुड़ा हुआ था। वो पत्थर पर छुरे को धार लगाता दिख रहा था। मोहसिन हंस रहा था। रियाज कह रहा था कि वो नबी के गुस्ताख के लिए ही अपने छुरे को धार लगा रहा है। शाहबाज खान ने इसे अजीब महसूस किया और वीडियो कॉल को डिस्कनेक्ट कर दिया।

हत्या से 11 दिन पहले का वीडियो

NIA की जांच में ये भी सामने आया कि ‘लब्बैक या रसूलल्लाह’ के नाम से दो वॉट्सऐप ग्रुप चलाए जा रहे थे। एक पहले से ही बना था, जिसमें रियाज अत्तारी के अलावा मोहसिन खान, मुस्लिम खान, और तहरीके लब्बैक से जुड़ा पाकिस्तानी टेरेरिस्ट सलमान अत्तारी भी था।

वहीं दूसरे ग्रुप ‘अल्लाह के बंदे’ का 15 जून को नाम बदलकर ‘लब्बैक या रसूलल्लाह’ किया गया। 17 जून के दिन भी रियाज ने पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने वाले व्यक्ति का सिर काटने और अन्य लोगों से भी गुस्ताख ए रसूल का सिर काटते रहने के लिए कहने के बाद इसे वायरल करने की घोषणा करते हुए एक वीडियो बनाया था। ये वीडियो NIA को रियाज के मोबाइल से रिकवर हुआ।

हत्याकांड के बाद आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बाद उदयपुर कोर्ट में पेश किया गया था।
हत्याकांड के बाद आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बाद उदयपुर कोर्ट में पेश किया गया था।

मास्टरमाइंड रियाज गैंग में लड़कियों को भी शामिल करना चाहता था

NIA की इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि कन्हैयालाल के मर्डर का मास्टरमाइंड रियाज अत्तारी अपनी टेरर गैंग में लड़कियों को शामिल करने की मंशा पाल रहा था। रियाज ने ‘लब्बैक या रसूलल्लाह’ वॉट्सऐप ग्रुप में एक वीडियो शेयर कर कहा था कि ‘ अली के लाल उतरे है मैदान में, अब अली की शहजादिया भी उतर गई ‘माशाअल्लाह’। यहीं वीडियो NIA ने रियाज के मोबाइल से रिकवर किया।

कन्हैया के अलावा भी कई सिर कलम का टारगेट

NIA की जांच में सामने आया कि उदयपुर कीतालिबानी गैंग के निशाने पर कन्हैयालाल के अलावा भी कुछ और लोग थे। मोहम्मद गौस ने रियाज को इन टारगेट की फोटो भी वॉट्सऐप पर भेजी थी। दोनों के मोबाइल से ऐसी ही फोटो NIA को मिली। तब उदयपुर में नितिन जैन, यश पनेरी, लव कुशवाहा, और नवीन प्रजापति ने भी नूपुर शर्मा के स्टेटमेंट को डिफेंड किया था। इन्ही में से नितिन जैन और यश पनेरी ने NIA के सामने गौस की ओर से रियाज को शेयर की गई फोटो में खुद को आइडेंटिफाई किया।

कन्हैया का वीडियो शेयर करने के बाद कॉल करने से किया मना

NIA इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि कन्हैयालाल के मर्डर के बाद रियाज और गौस ने उसके मर्डर का वीडियो वॉट्सऐप ग्रुप में शेयर कर दिया। ये वीडियो देखने के बाद मोहम्मद जमीर नाम के एक शख्स ने रियाज अत्तारी को कॉल लगाया।

इस पर रियाज ने एक ऑडियो क्लिप शेयर करते हुए कहा कि ‘वल्लेकुम वहरतुल्ला ही बरकतु … मेरे भाई कोई मेरे से कॉल मत करना और मेरा ऑडियो सुन लेना। इस गुस्ताख का रियाज अत्तारी ने सिर काट दिया है और हमारे गौस मोहम्मद भाई भी साथ में थे… और दुआओं में याद रखना बस। इंशाल्लाह सिर कलम होते रहेंगे.. अल्लाह ने चाहा तो …और मेरे भाई एक रियाज अत्तारी मर भी गया न तो दुआ करता हूं अल्लाह हजार रियाज अत्तारी पैदा करेगा मेरे रब इंशाल्लाह।

पाकिस्तानी सलमान ने वॉट्सऐप ग्रुप में कई भारतीयों को जोड़ा था

NIA की जांच में सामने आया है कि पाकिस्तानी आतंकी सलमान ने भी एक वॉट्सऐप ग्रुप ‘आशिक ए रसूल’ नाम से बना रखा था। इसमें उसने कई पाकिस्तानियों के अलावा इंडियन मुस्लिम को जोड़ा था। सलमान ही इस ग्रुप का एडमिन था। NIA ने इसी ग्रुप में उसके प्रोफाइल पर लगी फोटो को रिकवर करते हुए प्रोडक्शन मेमो में ली है। सलमान ने वॉट्सऐप पर अपना पूरा नाम सलमान अत्तारी लिखा था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news