Search
Close this search box.

महबूबा मुफ्ती दिल्ली पुलिस की हिरासत में:जम्मू-कश्मीर में अतिक्रमण विरोधी मुहिम के खिलाफ दिल्ली पहुंची थीं, बोली- अफगानिस्तान की तरह नष्ट किया जा रहा

Share:

PDP नेता महबूबा मुफ्ती को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वह बुधवार को जम्मू-कश्मीर प्रशासन के अतिक्रमण विरोधी अभियान का विरोध करने के लिए यहां पहुंची थीं। इस दौरान उनके कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया गया है। महबूबा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में गुंडा राज है। इसे अफगानिस्तान की तरह नष्ट किया जा रहा है।

साथ ही उनके कार्यकर्ताओं ने BJP हाय हाय के नारे भी लगाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने रेलवे भवन से संसद तक मार्च निकालने की योजना बनाई थी।

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हम दिल्ली जम्मू-कश्मीर की जनता के दुखों के बारे में बताने के लिए आए हैं।
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हम दिल्ली जम्मू-कश्मीर की जनता के दुखों के बारे में बताने के लिए आए हैं।

महबूबा बोलीं- क्या शिकायतों को लेकर संयुक्त राष्ट्र जाएं
महबूबा ने कहा कि हम विपक्षी दलों और सत्तारूढ़ भाजपा को जम्मू-कश्मीर की जनता के दुखों के बारे में बताने के लिए आए हैं। अगर हम संसद नहीं जा सकते हैं, तो मुझे आश्चर्य है कि हमें कहां जाना चाहिए। क्या सरकार चाहती है कि हम संयुक्त राष्ट्र में अपनी शिकायतों का हल निकलवाएं।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कानून का कोई राज नहीं है। हम अपने दिल की बात कहने के लिए दिल्ली आए थे, लेकिन ऐसा लगता है कि यहां भी आम जनता की आवाज दबा दी गई है।

महबूबा ने कहा था- यह कश्मीर को फिलिस्तीन बनाने का अभियान
इससे पहले ​​​​​​जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि यह विध्वंस अभियान कश्मीर को फिलिस्तीन से भी बदतर स्थिति में बदल रहा है। केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर को अफगानिस्तान जैसा बनाना चाहती है।

20 जिलों में चलाया जा रहा अतिक्रमण विरोधी अभियान
जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। कथित सरकारी जमीन को मुक्त कराने के लिए अब तक कई इमारतों पर बुलडोजर चलाया गया है। इसे लेकर स्थानीय लोगों का भी प्रदर्शन जारी है। इस पर मंगलवार को पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने कहा था- इस अभियान में धर्म देखकर लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। जिन लोगों पर कार्रवाई हुई है, उनमें से 90-95% लोग मुस्लिम हैं।

जम्मू-कश्मीर में अतिक्रमण विरोधी अभियान से जड़ी अन्य खबरें भी पढ़ें…

J&K में साजिशन मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष का आरोप

पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने PM मोदी से जम्मू-कश्मीर में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान में हस्तक्षेप करने की अपील की है।
पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने PM मोदी से जम्मू-कश्मीर में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान में हस्तक्षेप करने की अपील की है।

पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने कहा था कि एक साजिश के तहत मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है, ताकि यह साबित किया जा सके कि मुस्लिम प्रशासन के खिलाफ काम करते हैं। बीते सप्ताह प्रशासन की कार्रवाई के दौरान पथराव हुआ था, जिसके बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और चार लोग हिरासत में लिए गए हैं।

जम्मू में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पथराव, पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस छोड़ी

जम्मू के मलिक बाजार में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पथराव हो गया था। स्थानीय प्रशासन जम्मू में अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चला रहा था तभी लोग नाराज हो गए और ‌उन्होने अतिक्रमण हटा रहे लोगों पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने पहले लाठियां चलाई। स्थिति बिगड़ने पर लोगों को काबू करने के लिए जम्मू पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।। घटना के बाद जम्मू में तनाव की स्थिति बन गई थी।

जम्मू-कश्मीर में अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई जारी, अवैध निर्माण ढहाने पर आतंकी धमकियां मिल रहीं

जम्मू-कश्मीर में अतिक्रमण हटाने और अवैध निर्माण ढहाने के अभियान का विरोध बढ़ा है। हाल ही में जम्मू के मलिक बाजार में पुलिस, JCB और राजस्व अधिकारियों पर लोगों ने पथराव किया। पथराव तब हुआ, जब JCB से कश्मीरी व्यापारी के बड़े शोरूम को गिराने की कोशिश की गई। इसमें तीन पुलिसकर्मियों को चोटें आई। पुलिस ने शोरूम के मालिक सहित पांच को गिरफ्तार कर लिया।

जम्मू-कश्मीर के हुर्रियत नेता काजी यासिर पर एक्शन, प्रशासन ने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर चलाया

जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी नेताओं के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। 9 फरवरी को अनंतनाग जिले में हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता काजी यासिर के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर चलाया गया। अधिकारियों ने कॉम्प्लेक्स का एक हिस्सा ध्वस्त कर दिया है। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत मोहम्मद मकबूल डार की पत्नी से करीब 11000 वर्ग फुट जमीन वापस ले ली गई। प्रशासन ने दावा किया गया कि इस जमीन पर अतिक्रमण किया गया था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news