रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव के लिए सोमवार को कुल 3 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिया। जबकि रामअवतार महतो, संतोष कुमार, फारुख अंसारी एवं सुलेन्द्र महतो सहित चार लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। मंगलवार को नामांकन का आखरी दिन है।
अब तक 8 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है, जबकि 23 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा है। नामांकन पत्र की स्क्रुटनी 8 फरवरी को, नाम वापसी 10 को, मतदान 27 को और मतगणना 2 मार्च को होगी। आज महा गठबंधन की तरफ से कांग्रेस के प्रत्याशी बजरंग महतो मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
इससे पूर्व महा गठबंधन के कार्यकर्ता बाजार टांड़ स्थित सिद्धू कान्हू मैदान से पदयात्रा करते हुए गोला रोड, चट्टी बाजार, लोहार टोला, मेन रोड,बिजुलिया होते हुए रामगढ़ अनुमंडल कार्यालय पहुंचेंगे। जहां नामांकन के बाद गठबंधन के नेता कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे, कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम समेत कई विधायक मौजूद रहेंगे।
झामुमो ने कार्यकर्ताओं को पहुंचने का दिया निर्देश
रामगढ़ उपचुनाव को लेकर गठबंधन के प्रत्याशी बजरंग महतो मंगलवार को नामांकन करेंगे। इसे लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं ने भी कमर कस लिया है। जिलाध्यक्ष बिनोद किस्कू ने बयान जारी कर कहा कि नामांकन में हमारे राज्य के मंत्री जोबा मांझी और विधायक सबिता महतो शामिल होंगी।