Search
Close this search box.

उपराष्ट्रपति की डीपी लगा बड़ा खेल: 12वीं पास युवक इटली में बैठकर बना रहा था अफसरों को शिकार, ऐसे बिछाता था जाल

Share:

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की फोटो का इस्तेमाल कर बड़े-बड़े अफसरों से ठगी करने वाले दो लोगों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट (Intelligence Fusion & Strategic Operations) ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस मामले में कास बात ये है कि मुख्य आरोपी यह सारी वारदात इटली के एक शहर में बैठकर कर रहा था, जिसमें भारत से एक शख्स उसका साथ दे रहा था।

पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं जिसमें से गिरोह के सरगना के पास से दो मोबाइल और उसके साथ ही के पास तीन मोबाइल मिले हैं। आरोपियों की पहचान गगनदीप सिंह (22) मूल निवासी जम्मू और अश्वनि कुमार (29) निवासी पटियाला, पंजाब के रूप में हुई है।

गगनदीप सिंह गिरोह का सरगना है। उसने नौवीं तक भारत में और 12वीं इटली से पास की है। वह इटली की एक कंपनी में मजदूर का काम करता है। गगनदीप ही डीपी पर उपराष्ट्रपति की फोटो लगाकर अफसरों से ठगी करता था। वहीं अश्वनि 12वीं तक पढ़ा है। अश्वनि की सामना में एक दुकान है और उसी ने गगनदीप से व्हाट्सएप अकाउंट के लिए ओटीपी शेयर किया था।

ऐसे करते थे ठगी

गगनदीप ने व्हाट्सएप पर उपराष्ट्रपति के अकाउंट से मिलता-जुलता अकाउंट खोलने से पहले कई यूट्यूब वीडियो देखे थे। उसने इंटरनेट से वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के नंबर निकाल लिए थे। इसके बाद उसने अश्वनि कुमार से ओटीपी लेकर भारतीय नंबर से व्हाट्सएप अकाउंट बनाया। व्हाट्सएप अकाउंट बनाने के बाद उसने अपनी डीपी पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तस्वीर लगा ली। यह नकली अकाउंट बनाकर उसने वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को मैसेज करना शुरू किया और वरिष्ठ अफसरों से फेवर लेना शुरू किया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news