हरियाणा में वांटेड क्रिमिनल्स को पकड़ने का स्पेशल टास्क फोर्स (STF) का अभियान जारी है। अभियान के तहत देर रात एसटीएफ ने राज्य के वांटेड अपराधी दिलबाग को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी पांच साल से फरार चल रहा था। रोहतक एसटीएफ ने दिलबाग पर 5 हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था।
भिवानी का रहने वाला है दिलबाग
एसटीएफ पुलिस अधीक्षक आईपीएस सुमित कुमार ने बताया कि इनामी बदमाश दिलबाग उर्फ बाली जिला भिवानी का रहने वाला है। जयपुर से इसकी गिरफ्तारी 2017 में दर्ज मुकदमे में की गई है। आमेर जिला जयपुर राजस्थान में काबू करके आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित थाना प्रभारी के हवाले कर दिया गया है।
आरोपी पर दर्ज मुकदमे
आरोपी के खिलाफ हरियाणा सहित राजस्थान में कई मुकदमे दर्ज हैं। एसटीएफ अधिकारियों के अनुसार दिलबाग शराब की तस्करी में राजस्थान में भी वांछित चल रहा है। इसके खिलाफ जयपुर के आमेर थाने में कई केस पंजीकृत हैं। पिछले कई सालों से हरियाणा पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था।