UPSC CSE Exam Notification 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) एक फरवरी 2023 को सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2023 या भारतीय प्रशासन सेवा परीक्षा (IAS) के लिए भर्ती अधिसूचना जारी करेगा। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 01 फरवरी 2023 को यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। यूपीएससी सीएसई आवेदन 21 फरवरी 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।
यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा 2023 का आयोजन 28 मई 2023 को किया जाएगा। जबकि यूपीएससी सिविल सर्विसेज मेन परीक्षा 15 सितंबर 2023 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार ध्यान रखें कि इस भर्ती परीक्षा के लिए केवल स्नातक कर चुके उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
यूपीएससी की इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य कैटेगरी के अभ्यर्थियों की उम्र 21 साल से 32 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि, सरकारी नियमों के अनुसार ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 3 साल और एससी व एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी।