Search
Close this search box.

रातभर दुकान में रखे रखा शव, बच्चे के बड़े भाई से हुआ था झगड़ा

Share:

वाराणसी में एक 4 साल के बच्चे की हत्या उसके पड़ोसी दुकानदार ने कर दी। शनिवार रात को उसने घर के बाहर से बच्चे को किडनैप किया। फिर दुकान में ले जाकर गला दबाकर मार डाला। हत्या के बाद शव को दुकान में एक थर्माकोल बॉक्स में छिपा दिया। सुबह उठा और थर्माकोल के बॉक्स को घर से दूर एक कूड़े के ढेर में फेंक दिया। जैतपुर इलाके में बच्चे को ले जाता आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसने हत्या की बात कबूल ली है। पुलिस ने हत्या की वजह पूछी तो बोला- बच्चे के बड़े भाई से नफरत करता था, बदला लेने के लिए बच्चे को मार डाला।

घर से चिप्स लेने निकला था बच्चा
दोषीपुरा में जुनैद अंसारी अपने दो बेटे-जियान (15), अबू (4) और पत्नी शीबा परवीन के साथ रहते हैं। शनिवार रात 9 बजे उनका 4 साल का बेटा अबू घर के बाहर चिप्स लेने के लिए निकला। वह काफी देर तक वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने आसपास तलाश की, लेकिन अबू का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद परिवार के लोग जैतपुर थाने पहुंचे। वहां पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। परिवार और आसपास के लोग वापस घर आए और आसपास के मुहल्ले में बच्चे की तलाश करते रहे। लेकिन, कुछ पता नहीं चल पाया।

CCTV में आरोपी शाहिद बच्चे अबू इस्माइल की अंगुली पकड़कर ले जाते दिख रहा है।

दोपहर को थर्माकोल के डिब्बे में मिली लाश रविवार दोपहर को काजीसादुल्लाहपुरा में कूड़े के ढ़ेर में थर्माकोल का पैक डिब्बा पड़ा था। डिब्बा बाहर से देखने में ठीक था। आसपास के लोगों ने देखा तो उन्हें शक हुआ। इसके बाद बाद डिब्बे को खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए। डिब्बे में बच्चे की लाश थी। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। बच्चे की गुमशुदगी की शिकायत उनके पास पहले से थी। फोटो भी थी। ऐसे मं पुलिस ने तुरंत बच्चे की शिनाख्त कर ली। परिवार को सूचना दी।

सीसीटीवी चेक किया तो नजर आया हत्यारोपी
बच्चे की किडनैपिंग और हत्या से पुलिस में हड़कंप मच गया। तुरंत इलाके के सीसीटीवी की जांच की गई। उसमें मुहल्ले में रहने वाला शाहिद (18) बच्चे को ले जाता हुआ नजर आया। शाहिद की चाचा की किराने की दुकान मुहल्ले में ही थी। अक्सर शाहिद ही दुकान पर बैठता था। रविवार सुबह 7.58 बजे भी एक सीसीटीवी में शाहिद थर्माकोल का बॉक्स सिर में लादकर ले जाता हुआ नजर आया। दोनों सीसीटीवी मिलने के बाद पुलिस कंफर्म हो गई कि हत्या शाहिद ने की है। पुलिस ने कुछ ही घंटे में उसे गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी का कबूलनामा- मासूम को मुंह दबाकर मारा
पुलिस ने शाहिद से पूछताछ की तो वह टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया। शाहिद ने पुलिस को बताया कि उसने अबू का मुंह दबाकर मारा है। फिर, उसकी लाश बोरी और थर्माकोल के डिब्बे में डालकर रात में अपने चाचा के किराना स्टोर में ही छोड़ दिया। अगले दिन उसने कूड़े में लाश डाल दी।

चौकाघाट पुलिस चौकी पर जुटे अबू इस्माइल के परिजन और मोहल्ले के लोग।
चौकाघाट पुलिस चौकी पर जुटे अबू इस्माइल के परिजन और मोहल्ले के लोग।

वजह- अबू के भाई से हुआ था शाहिद का झगड़ा
पुलिस ने जब हत्या की वजह पूछी तो शाहिद ने कहा कि वह अबू के बड़े भाई जियान से नफरत करता है। जियान अपने भाई को टॉफी दिलाने मेरे चाचा की दुकान में आता था। मैं ही अपने चाचा की दुकान पर अक्सर बैठता था। मोहल्ले के लोगों ने जियान को मेरे खिलाफ भड़काया कि हमारी दुकान पर न आया करे। लोगों ने जियान से कहा कि हमारा चाल-चलन ठीक नहीं है। इसके बाद जियान ने मेरे साथ मारपीट की। आसपास के लोगों ने मुझे नीचा दिखाना शुरू किया। लोग कहने लगे कि इतना बड़ा होकर अपने से छोटे जियान से मार खा गया। इसी मसले को लेकर जियान से नाराज था और उसके छोटे भाई अबू की हत्या कर दी।

गुस्साए परिजनों ने चौकी का घेराव किया
परिजनों ने जैतपुरा थाने की पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। कहा कि अबू के गायब होने के बाद जैतपुरा थाने में रात में रिपोर्ट लिखाई गई। पुलिस ने उस दौरान सक्रियता नहीं दिखाई। यदि खोजबीन की गई होती तो मेरे बच्चे को बचाया जा सकता था। लेकिन, पुलिस नाकाम रही। स्थानीय लोगों ने चौकाघाट पुलिस चौकी का घेराव भी किया। काशी जोन के डीसीपी आरएस गौतम का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है। मुंह दबाकर हत्या की गई है। आरोपी शाहिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उसके गिरफ्तार कर लिया गया है

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news