डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है। प्रयागराज के कौड़िहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात अधीक्षक डॉ. अनुराग तिवारी व HEO (स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी) दिनेश लाल यादव के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
अस्पताल में दारू पीकर ड्यूटी करने के मामले को संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की गई है। डिप्टी सीएम ने प्रयागराज के सीएमओ डॉ. आशु पांडेय को निर्देशित किया है कि तत्काल प्रभाव से अधीक्षक और स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी को हटाते हुए पूरी रिपोर्ट उन्हें भेजें। बता दें कि इस खबर को दैनिक भास्कर (डिजिटल) ने 22 जनवरी को प्रमुखता से पब्लिश की थी।
सीएमओ डॉ. पांडेय ने बताया कि अधीक्षक डॉ. अनुराग को वहां से हटाकर संसारीपुर स्वास्थ्य केंद्र पर बतौर चिकित्सक भेजा गया है। जबकि एचईओ दिनेश यादव को अन्यत्र स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कर दिया गया।
डिप्टी सीएम ने तीन दिन में मांगी रिपोर्ट
स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के आफिसियल ट्वीटर अकाउंट पर भी यह मामला पोस्ट किया है। ब्रजेश पाठक ने लिखा है… प्रयागराज के कौड़िहार सीएचसी पर अधीक्षक और स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी द्वारा अस्पताल में मद्यपान सेवन एवं अभद्रता करने संबंधित खबर का संज्ञान लिया गया है।
अधीक्षक व एचईओ को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए तीन दिन के अंदर जांच रिपोर्ट सीएमओ से मांगा गया है। उन्होंने यह भी लिखा है कि दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
जानिए, क्या था पूरा मामला
आशा संघ की अध्यक्ष कल्पना ने भी इस मामले में सीएमओ को ज्ञापन सौंपा था। आरोप लगाया था कि अधीक्षक और स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अस्पताल में ही दारू पीते हैं।
शाम को या रात में गर्भवती महिलाओं को प्रसव कराने के लिए जब आशा कार्यकर्ता सीएचसी पर जाती हैं तो उनके साथ बतमीजी की जाती है। हम लाेग सम्मान बेचकर आशा कार्यकर्ता की नौकरी करने आते हैं।