Search
Close this search box.

कानपुर के गैंगस्टर्स से ज्यादा खुशी पर नजर, घर आने-जाने वाले हर शख्स का ब्योरा जुटाया जा रहा

Share:

जेल में बंद गैंगस्टर्स से पुलिस को इतना खौफ नहीं, जितना खुशी दुबे से है। पहले तो पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी कि उसे जमानत न मिल सके। 30 महीने बाद खुशी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली। पुलिस ने उसके घर के दोनों तरफ एक-एक CCTV कैमरा लगाया है। उसके घर आने-जाने वाले ह एक व्यक्ति की निगरानी की जा रही है।

खुशी काे जमानत मिलने के बाद पुलिस बेचैन

खुशी के घर के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा।

बिकरू कांड की आरोपी खुशी दुबे का पनकी रतनपुर कॉलोनी में घर है। खुशी को ढाई साल बाद 4 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली और वो 21 जनवरी को जेल से जमानत पर बाहर आ सकीं। अभी खुशी को घर आए चंद घंटे भी नहीं बीते थे कि उसके घर के दोनों तरफ पनकी थाने की पुलिस ने CCTV कैमरे लगा दिए।

खुशी के घर आने-जाने वाले और खुशी के परिवार पर पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है। इसके साथ ही एक-एक व्यक्त का ब्योरा जुटा रही है। खुशी के जेल से बाहर आने के बाद पुलिस की बेचैनी बढ़ सी गई है।

‘सिविल ड्रेस में भी घर के पास पुलिस वाले दिखते हैं’
इतना ही नहीं खुशी की मां गायत्री देवी के मुताबिक इलाके में पुलिस का पहरा है। सिविल ड्रेस में भी खुफिया विभाग के लोग और पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इससे कि खुशी दुबे के घर आने-जाने वालों का ब्योरा जुटाया जा सके।

इसके बाद खुशी का मूवमेंट क्या है पुलिस देख सके। घर के बाहर पुलिस की निगरानी को लेकर खुशी दुबे के परिवार और उनके वकील शिवाकांत दीक्षित ने आपत्ति जताई है। इस संबंध में परिवार जल्द ही पुलिस अफसरों से भी बात करेंगे।

सोशल मीडिया पर खुशी के पक्ष में उमड़ा सैलाब
बिकरू कांड का आरोपी बनाकर जेल भेजी गईं खुशी दुबे भले ही पुलिस की निगाह में आरोपी हैं, लेकिन पब्लिक खुशी को बेगुनाह बता रही है। घर के बाहर CCTV लगने का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर खुशी के पक्ष में हजारों ट्वीट और उस पर लोगों की प्रतिक्रिया आई। सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक लोग खुशी को बेगुनाह बता रहें और उसके समर्थन में जुटे हैं।

​​

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news