उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रवक्ता, राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज स्क्रीनिंग परीक्षा-2020 का परिणाम जारी कर दिया है। इसके तहत 12 विषयों में प्रवक्ता के 130 पदों पर भर्ती होनी है। हालांकि, आयोग ने अभी चार विषयों में 218 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया है। बाकी आठ विषयों का परिणाम बाद में जारी किया जाएगा।
स्क्रीनिंग परीक्षा बीते वर्ष 14 से 19 अक्तूबर तक आयोजित की गई थी। इसमें प्रवक्ता, फॉर्मेसी में 64, प्रवक्ता मटेरिया मेडिका में 70, प्रवक्ता रिपर्टरी में 71 और प्रवक्ता एनॉटमी में 13 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। इनके रजिस्ट्रेशन नंबर आयोग की वेबसाइट पर प्रदर्शित किए गए हैं।
स्क्रीनिंग परीक्षा में ऐसे अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है, जो परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर श्रेणीवार पदों के सापेक्ष आठ गुना मेरिट के तहत आते हैं। आयोग की ओर से न्यूनतम दक्षता प्राप्तांक प्रतिशत (सामान्य/ओबीसी के लिए 40 फीसदी, एससी/एसटी के लिए 35 फीसदी) धारित करते हैं।
अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र, विभिन्न परीक्षाओं के प्राप्तांक प्रपत्र आदि आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थियों को इन्हें डाउनलोड कर प्रिंट निकालना है और समस्त शैक्षिक अभिलेखों सहित उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के गेट नंबर-तीन पर स्थित डाक विभाग के काउंटर या स्पीड पोस्ट के माध्यम से 31 जनवरी को शाम पांच बजे तक उपलब्ध कराना है।