Search
Close this search box.

राहुल ने वनडे करियर का सबसे धीमा अर्धशतक जड़ा, कुलदीप ने लगाया ‘दोहरा शतक’, जानें सभी रिकॉर्ड्स

Share:

भारत ने श्रीलंका को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए दूसरे वनडे में चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब तीसरा मुकाबला 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 39.4 ओवर में 215 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने एक वक्त 86 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे।

कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने मिलकर टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला और जीत की नींव रखी। हार्दिक और राहुल के बीच पांचवें विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी हुई। हार्दिक 53 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन राहुल ने अक्षर और फिर कुलदीप के साथ साझेदारियां कर टीम इंडिया को जीत दिलाई।

राहुल के वनडे करियर का सबसे धीमा अर्धशतक

राहुल ने दूसरे वनडे में 93 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। यह उनके वनडे करियर का सबसे धीमा अर्धशतक रहा। इससे पहले राहुल ने 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 71 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। खराब फॉर्म में चल रहे राहुल ने इस मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाकर ही दम लिया और आलोचकों को करारा जवाब दिया। उनकी पारी धीमी रही, लेकिन कारगर साबित हुई। हार्दिक के साथ 75 रन की साझेदारी के अलावा राहुल ने अक्षर के साथ 30 रन और कुलदीप के साथ 28 रन की नाबाद साझेदारी निभाई। राहुल 103 गेंदों पर छह चौके की मदद से 64 रन बनाकर नाबाद रहे।

 वनडे में राहुल का सबसे धीमा अर्धशतक

vs कितनी गेंदों
में अर्धशतक
साल
SL 93 2023
SA 71 2022
PAK 69 2019
SL 67 2019
NZ 66 2020

मैच में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप का भी जलवा

वहीं, युजवेंद्र चहल के चोटिल होने पर टीम में जगह बनाने वाले कुलदीप यादव का गेंदबाजी में कहर देखने को मिला। कुलदीप के गेंदबाजी करने के लिए आने से पहले एक वक्त श्रीलंका ने एक विकेट गंवाकर 102 रन बना लिए थे और टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी। इसके बाद कुलदीप आए और उन्होंने एक के बाद एक तीन बड़े झटके दिए। कुलदीप ने सबसे पहले इनफॉर्म बल्लेबाज कुसल मेंडिस (34) को एल्बीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा। इसके बाद चरित असलंका (15) को कॉट एंड बोल्ड किया। फिर शानदार फॉर्म में चल रहे श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (2) को क्लीन बोल्ड किया। इस तरह कुलदीप ने श्रीलंका के मध्यक्रम को तहस नहस कर दिया।

श्रीलंका पर लगातार 10वीं वनडे सीरीज जीत

इन तीन विकेट के साथ कुलदीप ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विकेटों का दोहरा शतक भी लगा दिया। उनके अब 107 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 200 विकेट हैं। वह इस मुकाम को छूने वाले भारत के 10वें स्पिन गेंदबाज हैं। कुलदीप ने मैच में 51 रन देकर तीन विकेट झटके। उनके अलावा सिराज ने भी तीन विकेट लिए। वहीं, उमरान मलिक को दो और अक्षर पटेल को एक विकेट मिला। श्रीलंका पर इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने उनके खिलाफ लगातार 10वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज अपने नाम की। ओवरऑल टीम इंडिया की यह श्रीलंका पर 15वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत थी।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (तीनों फॉर्मेट) सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर

स्पिनर विकेट
अनिल कुंबले 953
हरभजन सिंह 707
रविचंद्रन अश्विन 672
रवींद्र जडेजा 482
रवि शास्त्री 280
बिशन बेदी 273
बी चंद्रशेखर 245
युजवेंद्र चहल 209
सचिन तेंदुलकर 201
कुलदीप यादव 200

घरेलू मैदान पर भारत का वनडे में शानदार रिकॉर्ड

भारत जनवरी 2010 से लेकर अब तक अपने घर में 25 वनडे सीरीज खेल चुका है। इसमें से 22 में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है, जबकि तीन सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। तीन में से पहली हार भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 2012-13 में मिली थी। तब पाकिस्तान ने भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी थी। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका ने 2015 में भारत को पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-2 से हराया था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने मार्च 2019 में भारत को पांच मैचों की सीरीज में 3-2 से हराया था।

श्रीलंका के नाम वनडे-टी20 में सबसे ज्यादा हार का रिकॉर्ड

श्रीलंका ने अब तक अपने वनडे इतिहास में कुल 880 मैच खेले हैं। इसमें से टीम ने 399 मैच जीते हैं, जबकि 437 में हार का सामना करना पड़ा है। पांच मैच टाई रहे। यह वनडे में किसी भी टीम द्वारा सबसे ज्यादा हार का रिकॉर्ड है। वहीं, टी20 में भी सबसे ज्यादा हार का रिकॉर्ड श्रीलंका के ही नाम है। इस टीम ने कुल 176 टी20 खेले हैं और उसमें से 79 में जीत हासिल की है। 92 मैचों में श्रीलंकाई टीम को हार मिली है। तीन मैच टाई रहे और दो मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।

किसी एक टीम के खिलाफ हार में भी श्रीलंका शीर्ष पर

इसके अलावा किसी टीम द्वारा वनडे और टी20 में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा हार का रिकॉर्ड भी श्रीलंका के ही नाम है। भारत के खिलाफ श्रीलंका 164 वनडे मैचों में से 95 मैच हार चुका है। यह सभी टीमों में सबसे ज्यादा है। इस दौरान श्रीलंका को 57 मैचों में जीत मिली, जबकि एक मैच टाई और 11 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। वहीं, दोनों के बीच 29 टी20 में भारत ने श्रीलंका को 19 मैचों में हराया है। इस दौरान श्रीलंका ने सिरअफ नौ मैच जीते और एक मैच बेनतीजा रहा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news