Search
Close this search box.

खुद को गैंगस्टर नीरज बवाना का गुर्गा बताया; अखबार में लपेटकर घर भेजा लेटर

Share:

हरियाणा के गुरुग्राम में एक कंपनी के वाइस प्रेजिडेंट से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई। रंगदारी मांगने वाले ने खुद को हरियाणा के नामी गैंगस्टर नीरज बवाना का गुर्गा बताया। धमकी भरा लेटर अखबार में छुपाकर घर भेज दिया। सेक्टर-14 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

मानेसर में दो कंपनियां
मिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर-14 में रहने वाले पीड़ित बिजनेसमैन ने बताया कि उनकी ओद्योगिक क्षेत्र स्थित मानेसर में दो कंपनियां है। जिसमें वह जापानी कंपनी के साथ मिलकर अपना बिजनेस कर रहे है। सुबह के वक्त वह अपने घर पर थे। इसी दौरान उन्होंने घर पर आए अखबार को उठाया और पढ़ने लगे।

अखबार में लिपटा था लिफाफा
इसी दौरान अखबार में एक लिफाफा लिपटा हुआ मिला, जिसे खोला तो उसमें धमकी भरा एक लेटर था। उसमें लाल रंग से लिखा था कि वह नीरज बवाना गैंग का सदस्य है, उसे एक करोड़ रुपए चाहिए। अगर पैसे नहीं मिले तो जान से मार देंगे। पीड़ित बिजनेसमैन ने तुरंत इसका सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद सेक्टर-14 थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

घर की सुरक्षा बढ़ाई
पुलिस ने धमकी भरे लेटर को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही अज्ञात के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही घर के पास लगे CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। इतना ही नहीं पीड़ित के घर के आसपास की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सेक्टर-17 क्राइम ब्रांच की टीम को भी लगाया गया है।

पहले आ चुके मामले सामने
दरअसल, गैंगस्टर नीरज बवाना और लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगने के मामले पहले भी गुरुग्राम में आ चुके है। छानबीन में पता चला कि रंगदारी मांगने वालों का नीरज बवाना और लॉरेंस बिश्नोई से कोई लेना देना ही नहीं है। इस बार भी नीरज बवाना के नाम का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि यह तो आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही पता चलेगा कि वह नीरज का गुर्गा है या फिर उसके नाम का इस्तेमाल किया गया।

लॉरेंस को धमकाने वाले बवाना के पास 300 शूटर:‘दिल्ली का दाऊद’ नाम से मशहूर नीरज को D-कंपनी ने दी थी छोटा राजन की सुपारी

नीरज बवाना का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की D कंपनी से भी जुड़ चुका है। दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के कत्ल के लिए D कंपनी ने नीरज बवाना से ही संपर्क कर सुपारी दी थी। जेल अधिकारियों ने इसकी भनक लगने के बाद तिहाड़ जेल में सुरक्षा बढ़ा दी और छोटा राजन को जेल के दूसरे एरिया में शिफ्ट कर दिया था​​​​​​​

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news