भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले यह खबर आई कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अनफिट होने की वजह से बाहर हो गए। बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम चुन लिए जाने के बाद शामिल किया गया था। हालांकि, वह इसके बाद चोटिल हो गए और फिर से टीम मैनेजमेंट को उन्हें स्क्वॉड से बाहर करना पड़ा। सितंबर में एशिया कप के बाद से बुमराह इसी तरह चोट से काफी परेशान रहे हैं।
बुमराह को लेकर आकाश चोपड़ा का बयान
भारतीय टीम से बुमराह के बाहर होने के बाद फैंस जरूर इस बात से परेशान हैं कि क्या यह दिग्गज पेसर टीम इंडिया में वापसी करने में समर्थ है या नहीं? साथ ही उनकी फिटनेस की स्थिति को लेकर भी फैंस चिंतित हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा को लगता है कि शायद टीम को हमेशा के लिए बुमराह के बिना तैयारी शुरू करने का समय आ गया है। आकाश ने कहा- मैं थोड़ा चिंतित हूं क्योंकि उन्होंने सितंबर से क्रिकेट नहीं खेला है। शायद बुमराह के बिना टीम इंडिया को हर तरह के टूर्नामेंट की तैयारी शुरू करने का समय आ गया है। बुमराह ने बीच में एक मैच खेला जहां वह चोटिल हो गए और वापसी नहीं कर सके। अब वह सिर्फ स्क्वॉड में चुने जाते हैं और फिर बाहर हो जाते हैं।