Search
Close this search box.

भोपाल में कोहरे के कारण 9 दिन में 10 लाख रु. के 1400 रिजर्व ट्रेन टिकट कैंसिल

Share:

मध्यप्रदेश में ठंड का असर कुछ कम जरूर हुआ है, लेकिन 14 जनवरी से कड़ाके की सर्दी का एक और दौर आएगा। घना कोहरा और कोल्ड वेव चलेगी। इससे रात के साथ दिन भी सर्द रहेंगे। बीती रात प्रदेश में उमरिया सबसे ठंडा रहा। न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जबकि नौगांव में पारा चढ़कर 5.3 डिग्री पहुंच गया। प्रदेश के 45 शहरों में न्यूनतम पारा अभी भी 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है।

उमरिया 4.7 (तापमान डिग्री सेल्सियस में)
नौगांव 5.3
मलाजखंड 5.4
रायसेन 6

जनवरी के शुरुआती दिनों में लगातार पड़े कोहरे का असर हवाई और ट्रेन यातायात पर पड़ा है। 1 जनवरी से 9 जनवरी तक की बात करें, तो इस दौरान रानी कमलापति और भोपाल स्टेशन पर 1400 से ज्यादा रिजर्व टिकट कैंसिल करवाकर यात्रियों ने करीब 10 लाख रुपए का रिफंड लिया।

सबसे ज्यादा 847 टिकट रानी कमलापति स्टेशन से कैंसिल हुए। ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण 8 से 10 घंटे तक री-शेड्यूल भी करना पड़ रहा है। मंगलवार को भी मालवा 7 घंटे, शताब्दी साढ़े 5 घंटे, और श्रीधाम 19 घंटे की देरी से आईं। इन 9 दिनों में 4 फ्लाइट को भी डाइवर्ट करना पड़ा, वहीं 1 फ्लाइट को कैंसिल करना पड़ा।

प्रदेश के ज्यादातर शहरों में न्यूनतम पारा 10 से नीचे

ठंड में कमी जरूर आई है, लेकिन प्रदेश के ज्यादातर शहरों में अब भी रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे चल रहा है। नौगांव, पचमढ़ी, ग्वालियर समेत प्रदेश के ज्यादातर शहरों में रिकॉर्ड ठंड है। यहां पारा ढाई से चार डिग्री के बीच चल रहा है। दिन में जरूर थोड़ी राहत है।

महानगरों में न्यूनतम तापमान

जबलपुर 7.2 (तापमान डिग्री सेल्सियस में)
ग्वालियर 7.4
भोपाल 8.5
इंदौर 10.1

यहां 10 डिग्री या इससे ऊपर पारा

नरसिंहपुर 12 (तापमान डिग्री सेल्सियस में)
खंडवा 11.4
खरगोन 11
सिवनी 10.8
धार 10.3
इंदौर 10.1
रतलाम 10

नया सिस्टम कराएगा बारिश …बढ़ेगी सर्दी

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया, उत्तर भारत में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहुंच रहा है। यह स्ट्रॉन्ग है। इसके कारण दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा में बारिश हो सकती है। इस कारण उत्तर भारत के राज्यों में तेज ठंड पड़ने और पहाड़ों पर बर्फबारी होने के आसार हैं। इसका असर भोपाल समेत मध्यप्रदेश के कई इलाकों में 14 जनवरी से दिखने लगेगा। दिन में कोहरा रहने और रात में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। ऐसे में मकर संक्रांति का पर्व कड़ाके की ठंड में ही मनेगा।

इन शहरों में घना कोहरा रहेगा
चंबल संभाग के शिवपुरी, मुरैना और भिंड में घना कोहरा रहेगा। वहीं, ग्वालियर, दतिया, सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में भी कोहरे का असर रहेगा।

पहले बढ़ेगा, फिर घटेगा पारा
मौसम विभाग का अनुमान है कि 12 एवं 13 जनवरी को भी पारे में मामूली बढ़ोतरी होगी, लेकिन इसके बाद खासी गिरावट दर्ज की जाएगी। 14 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं भी चलेगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news