ऋतिक रोशन को बॉलीवुड के ग्रीक गॉड के नाम से भी जाना जाता है। ऋतिक के फैंस के लिए 20 जनवरी की तारीख बेहद ही खास है। इस दिन अभिनेता का जन्मदिन होता है। बता दें ऋतिक आज यानी 10 जनवरी को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऋतिक रोशन आखिरी बार फिल्म विक्रम वेधा में सैफ अली खान के साथ नजर आए थे। हालांकि ये फिल्म बहुत ज्यादा तो नहीं चली थी, लेकिन ऋतिक की एक्टिंग को खूब सराहा गया था। ऋतिक को सिर्फ उनकी एक्टिंग के लिए ही नहीं बल्कि किलर लुक्स, दमदार फिजीक और बेहतरीन डांस के लिए भी जाना जाता है। तो चलिए जन्मदिन के इस खास मौके पर आपको उनसे जुड़ी कुछ बातें बताते हैं-
ऋतिक रोशन का चार्म आज भी फैंस के बीच कम नहीं हुआ है। इसकी बानगी तब देखने को मिली जब कहो न प्यार है से ऋतिक ने अपने करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी। ऋतिक रोशन की पहली फिल्म ही ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और वो रातों-रात लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर छा गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक रोशन की जब पहली फिल्म रिलीज हुई थी उन्हें उस दौरान 30 हजार शादी के प्रपोजल मिले थे। हालांकि ऋतिक ने बाद में सुजैन खान से शादी कर ली थी।
बॉलीवुड के ‘ग्रीक गॉड’ ऋतिक रोशन और उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की प्रेम कहानी एक ट्रैफिक सिग्नल पर शुरू हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक दिन ऋतिक ड्राइव कर रहे थे। उन्होंने अपनी बाईं ओर एक गाड़ी में ड्राइविंग सीट पर एक खूबसूरत लड़की को देखा। जल्द ही दोनों दोस्त बन गए। इसके बारे में ‘कॉफी विद करण’ के एक एपिसोड में सुजैन ने खुलासा किया था कि ऋतिक ने उन्हें शादी के लिए कैसे प्रपोज किया था। इसके बाद 20 दिसंबर 2000 को दोनों ने चर्च में शादी कर ली थी।
साल 2006 में दोनों माता-पिता बने और 2008 में सुजैन ने दूसरे बेटे को जन्म दिया। हालांकि शादी की 13वीं सालगिरह से ठीक एक हफ्ते पहले 13 दिसंबर 2013 को ऋतिक रोशन ने सुजैन खान के साथ अपने 17 साल के रिश्ते को खत्म करने की अनाउंसमेंट कर दी थी। इन दिनों ऋतिक रोशन का नाम सबा आजाद के साथ उछल रहा है। दोनों को कई बार एकसाथ स्पॉट किया जा चुका है।
(function(){‘use strict’;const c=function(a,b=null){return b&&b.getAttribute("data-jc")===String(a)?b:document.querySelector(`[${"data-jc"}="${a}"]`)}(103,document.currentScript);if(null==c)throw Error("JSC not found 103");const f={},g=c.attributes;for(let a=g.length-1;0{e=e[0];"HeavyAdIntervention"===e?.body?.id&&(d.fetch(`${a}&label=${0<(e.body.message?.indexOf("network")||0)?h:b}`,{keepalive:!0,method:"get",mode:"no-cors"}),k.disconnect())},{types:["intervention"],buffered:!0})).observe()})(f.base_url,f.cpu_label,f.net_label);}).call(this);osdlfm();