Search
Close this search box.

राजश्री लक्ष्मी को चांसलर, उग्रसेन को चक्रवर्ती गोल्ड मेडल, जारी हुई 188 मेडलिस्ट की सूची

Share:

लखनऊ विश्वविद्यालय ने समारोह में दिए जाने दिए जाने वाले चांसलर गोल्ड, चक्रवर्ती गोल्ड और वाइस चांसलर गोल्ड मेडल के लिए चयन सूची रविवार को जारी कर दी।

इस बार पांच वर्षीय एलएलबी की छात्रा राजश्री लक्ष्मी को चांसलर गोल्ड मेडल दिया जाएगा। पीएचडी करने वाले डा. उग्रसेन वर्मा को चक्रवर्ती गोल्ड मेडल और एनसीसी के सीनियर अंडर आफीसर ऋतिक कुमार सिंह को वाइस चांसलर गोल्ड मेडल (एनसीसी) से सम्मानित किया जाएगा।

राजश्री लक्ष्मी को मिलेगा चांसलर गोल्ड मेडल
राजश्री लक्ष्मी को मिलेगा चांसलर गोल्ड मेडल

बाल संरक्षण पर करना चाहती हैं काम

चांसलर गोल्ड मेडल के लिए चयनित राजश्री लक्ष्मी मिर्जापुर की रहने वाली हैं। राजश्री बताती हैं कि 2019 में इंटर्नशिप के लिए चाइल्ड लाइन ज्वाइन किया। अब चाइल्ड लाइन के लिए एक किताब लिख रही हूं। नेशनल रिसोर्स सेंटर फार चाइल्ड प्रोटेक्शन की ओर से आयोजित मीट में शामिल हुई थी। बदलाव के लिए कई सुझाव भी दिए। चाइल्ड प्रोटेक्शन पर काम करना चाहती हैं। फिलहाल श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी से एलएलएम कर रही हैं। उनके पापा राजीव कुमार सिंह आर्मी से रिटायर होकर हेड पोस्ट आफिस मिर्जापुर में तैनात हैं। वही मम्मी सुनीता सिंह गृहणी हैं। वह आगे चलकर JAG यानी जजेज एडवोकेट जर्नल बनना चाहती है।

उग्रसेन वर्मा
उग्रसेन वर्मा

उग्रसेन वर्मा को मिलेगा चक्रवर्ती गोल्ड मेडल

आकांक्षा वर्मा – 10 पदक, एमए होम साइंस

एमए में 90 प्रतिशत अंक मिले हैं। पिता शैलेन्द्र प्रताप सिंह और माता रेशमा वर्मा ने कभी दबाव नहीं डाला। नेट क्वालीफाई कर लिया है और अभी बीएड की पढ़ाई कर रही।

– स्वामी रामतीर्थ मेमोरियर गोल्ड मेडल

– बिशम्भर नाथ श्रीवास्तव गोल्ड मेडल

– कुंवर बम बहादुर शाह गोल्ड मेडल

– बिश्वेश्वर नाथ गोल्ड मेडल

– चांसलर सिल्वर मेडल

– चांसलर सिल्वर मेडल

– गंगा देवी मेमारियल गोल्ड मेडल

– विद्यावती मेमोरियल गोल्ड

– डॉ. इंद्रजीत सिंह गोल्ड मेडल

निधि तिवारी – 7 पदक, एमएससी फिजिक्स

पिता श्रीराम सिंगार तिवारी मैकेनिकल इंजीनियर हैं और माता अलका तिवारी ग्रहणी हैं। पिता चाहते थे कि आईएएस बनूं लेकिन मेरा रुझान शिक्षण के क्षेत्र में था। घरवालों ने मेरा साथ दिया और इसी दिशा में आगे बढ़ना है। सबसे पहले नेट उत्तीर्ण करूंगी फिर पीएचड करना है और उसके बाद टीचिंग करियर की शुरुआत करूंगी।

– वार्ड मेमोरियल विद्यांत गोल्ड मेडल

– राजेन्द्र नाथ सान्याल गोल्ड मेडल

– अजोय कुमार मित्रा गोल्ड मेडल

– विजय शंकर त्रिपाठी गोल्ड मेडल

– चुन्नी लाल साहनी मेमोरियल गोल्ड मेडल

– वार्ड मेमोरियल गोल्ड मेडल

– एडिथ एवलिन वली मोहम्मद गोल्ड मेडल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news